Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


वरिष्ठ एडवोकेट तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता राम मोहन राय द्वारा नेदरलैंड्स यात्रा पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at March 27, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत के वरिष्ठ एडवोकेट तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता राम मोहन राय द्वारा अपनी नेदरलैंड्स यात्रा पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण नेदरलैंड्स की राजदूत मारिसा ग्रेरार्ड्स द्वारा दिल्ली स्थित राजदूतावास में किया गया. इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए राजदूत महोदया ने कहा कि राम मोहन राय और उनकी पत्नी कृष्णा कांता का यह प्रयास जनता के स्तर पर दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाएंगे.
उनका कहना था कि वें और उनके पति को विश्व के इस पुरातन भारत की संस्कृति, सभ्यता, इतिहास और सदाचार से बेहद प्यार है और वें यहां आने को अपना अहोभाग्य मानते है. वसुधैव कुटुंबकम का वाक्य कोई कलपित आदर्श ही नहीं अपितु जीवन जीने का एक ढंग है जो भारत ने पुरी दुनियां को दिया है.
डच राजदूत मारिसा ग्रेरार्ड्स की ख्याति एक निपुण राजनायिक के रूप में विश्व स्तर पर है. वें वर्तमान में भारत सहित नेपाल एवम भूटान का कार्यभार भी संभाले है. इससे पहले वें साउथ अफ्रीका में भी अपने देश की राजदूत रही है और नाटो में भी अपने देश के एक प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत रही है. वें मूलत: मनोविज्ञान, मानवाधिकार और सामाजिक मूल्यों की शिक्षिका रही है. एम्सटेर्डम में जन्मी और वहीं पली बढ़ी एक यह महिला सम्पूर्ण मानवीय गुणों से परिपूर्ण है.
इस अवसर पर राम मोहन राय ने कहा कि प्रभु कृपा से उन्हें देश देशांतर में घूमने फिरने का अवसर मिला है. हर जगह अपने अपने ढंग से सुन्दर है परन्तु गत वर्ष नेदरलैंड्स की यात्रा ने उन्हें अत्याधिक प्रभावित किया और प्रेरणा दी कि अपनी इस यात्रा पर कुछ लिखूं और इसी का परिणाम यह रहा कि अपनी 57 दिनों की उस यात्रा वृतांत के रूप में उनकी पुस्तक “सुहाना सफ़र -नेदरलैंड्स” वजूद में आई. जैसा साफ सुथरा और सुगंध से भरा देश है वैसे ही उन्हीं भावों से पुष्ट यह पुस्तक भी यूनिकरिएशन पब्लिशर के युवा मित्रों के सहयोग से प्रकाशित भी हुई. उनके शुभचिंतक पाठकों ने भी इसे हाथो हाथ लिया और मात्र एक महीने के अंतराल में ही इसका रंग रंगीला दूसरा संस्करण अब आ गया है. इस किताब को लेकर वें काफ़ी उत्साही है और इसे पहुंचना चाहते है हर उस व्यक्ति तक जो दुनियां भर में चल रहें शांति आंदोलन का एक हिस्सा है.
इस अवसर पर राजदूतावास के अधिकारीयों के अतिरिक्त गाँधी ग्लोबल फैमिली की मुख्य महासचिव वीणा बहन भी उपस्थित रही.

Comments