1.50 करोड की लागत से चकाचौंध रोशनी से प्रकाशमय होगा मडलौडा बाईपास: कृष्णलाल पंवार
सीएसआर के तहत लगाई जाएंगी लाईटें
अधूरे पड़े विकास कार्य भी करवाए जाएंगे पूरे
BOL PANIPAT , 23 मई। राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मडलौडा बाईपास पर 1.50 करोड की लागत से सोलर लाईटें लगाई जाएंगी। यह कार्य रिफाईनरी की ओर से सीएसआर के तहत किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मडलौडा बाईपास पर इन लाईटों के लगने से भालसी, मडलौडा अनाज मण्डी, गर्ल्स कॉलेज, आईटीआई, गूगामेड़ी कॉलोनी, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित पूरा बाईपास सोलर लाईटों की रोशनी से चकाचौंध होगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर उन्होंने बुधवार को उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया से मुलाकात भी की है।
कृष्णलाल पंवार ने बताया कि सीएसआर के तहत ही मडलौडा के चौथीयाल पान्ना का सामुदायिक केन्द्र, धानक चौपाल और बैंकेट हॉल का निर्माण कार्य भी पूरा किया जाएगा जिसको लेकर रिफाईनरी के अधिकारी साईट विजिट करेंगे। उन्होंने बताया कि इस साईट विजिट में डीसी वीरेन्द्र दहिया और वे स्वयं भी उपस्थित रहेंगे।
राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने बताया कि इसको लेकर रिफाईनरी के अधिकारियों के साथ बैठक भी तय कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मडलौडा बाईपास पर सोलर लाईटें लगने से सडक दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
Comments