Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


अब तक जिला में स्थापित किए गए 12 खरीद केन्द्रों व मण्डियों में 206545.77 मीट्रिक टन गेहूं की आवक

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at April 23, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 23 अप्रैल। रबी फसल खरीद अभियान 2023 के तहत जिला की विभिन्न मण्डियों में गेहूं की आवक दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक जिला में स्थापित किए गए 12 खरीद केन्द्रों व मण्डियों में 206545.77 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा 193769 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। डीएफएससी द्वारा 6938 मीट्रिक टन गेहूं, हैफेड द्वारा 30121 मीट्रिक टन गेहूं, एचडब्ल्यूसी द्वारा 43231 मीट्रिक टन गेहूं, एफसीआई द्वारा 7395 का उठान किया जा चुका है। सरकार की ओर से इस सीजन के लिए गेंहू की खरीद निर्धारित मूल्य 2125 रूपये प्रति किवंटल पर की जा रही है।
डीएफएससी आदित्य कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस शनिवार सांय इस कुल आवक में से अहर में 6063 मीट्रिक टन गेंहू, बबैल केन्द्र पर 3700 मीट्रिक टन, बाबरपुर खरीद केन्द्र पर 13502 मीट्रिक टन, बापौली खरीद केन्द्र पर 20492 मीट्रिक टन, छिछड़ाना केन्द्र पर 8179 मीट्रिक टन, इसराना खरीद केन्द्र पर 21286 मीट्रिक टन, मडलौडा खरीद केन्द्र पर 52461 मीट्रिक टन, नौल्था खरीद केन्द्र पर 1004 मीट्रिक टन, पानीपत खरीद केन्द्र पर 22935 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। इसी प्रकार समालखा मण्डी में 63801 मीट्रिक टन गेंहू, सनौली में 4715 मीट्रिक टन, उरलाना में 1800 मीट्रिक टन की आवक हुई है और सम्बंधित खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं की नियमित रूप से खरीददारी की गई है।
आदित्य कौशिक ने बताया कि गेहूूं की खरीद सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी अनाज मण्डियों व खरीद केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को मण्डियों से गेहूं के उठान के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

Comments