Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर के क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा ने किया जनसंपर्क.

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at April 24, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर के क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा ने साथियों सहित आज गांव घुमियान गढ़ कारकोली में  जनसंपर्क याद करके लोगों को 7 मई दिन रविवार और सुबह 7:00 देवी मंदिर पानीपत में पहुंचने की अपील की. इस अवसर पर सतपाल राणा ने कहा है कि 7 मई सुबह 7:00 बजे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की शोभा यात्रा पानीपत के ऐतिहासिक देवी मंदिर से शुरू होगी और सेक्टर 6 राजपूत धर्मशाला तक जाएगी। जयंती के मुख्य अतिथि पानीपत के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत होंगे और वरिष्ठ अतिथि सुप्रीम कोर्ट के महाधिवक्ता डा. ए पी सिंह  होंगे। राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे देश के आन बान और शान है उन्होंने सदैव अपने देश के लिए लड़ाई लड़ाई वह एक महान योद्धा और प्रतापी राजा थे उन्होंने कभी भी मुगल  नेताओं के सामने हार नहीं माने और हल्दीघाटी के महायुद्ध में मुगल सेनाओं को नाकों चने चबा दिए ऐसे महापुरुष की जयंती पानीपत में सर्व समाज मिलकर के मनाएगा। राणा ने कहा है कि वीर महापुरुष को कभी भी एक रात्रि और समाज के बेड़ियों में नहीं मानना चाहिए क्योंकि महाराणा ने सदैव सर्व समाज के लिए लड़ाई लड़ी। ऐसे महापुरुष की जयंती सर्व समाज मिलकर के मनाएगा। इस अवसर पर नशा मुक्ति के समाज सुधार समिति के अध्यक्ष राजकुमार राणा युवा अध्यक्ष पिंटू राणा प्रदीप राणा राजू राणा पुरुषोत्तम शर्मा राजू राणा ददलाना गौरव राणा बलराम कौशिक नसीब राणा महेंद्र राणा सभा के चेयरमैन वीरेंद्र राणा जेपी त्यागी मनोज पूनम राजकुमार शर्मा सुरेंद्र राणा ददलाना यशपाल राणा ददलाना गांव ददलाना के सरपंच रणजीत राणा आदि लोग मौजूद रहे.

Comments