Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने पुलिस लाइन में परेड की ली सलामी. डायल 112 का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at October 27, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 27 अक्तूबर 2025, पुलिस लाइन में सोमवार को जवानों की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने परेड की सलामी ली। सलामी उपरांत उन्होंने परेड का निरीक्षण कर जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड में सभी पुलिकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ और अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गई।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने जवानों को निदेश दिए कि सभी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी व लगन से निर्वहन करें। फरियादी की शिकायत को गंभीरता से ले। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के साथ ही आमजन के साथ सभ्य व्यवहार करें।
इस दौरान उन्होंने अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि दर्ज किसी भी मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करें। न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाए। सभी अपने अपने तैनाती क्षेत्र में प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान डॉयल 112 गाड़ियों का निरीक्षण किया व इन पर तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता को भी जांचा। उन्होंने तैनात कर्मचारियों को कहा कि डायल 112 की पहली प्राथमिकता घटनास्थल पर पहुंचने की होनी चाहिए। इसके बाद आवश्यकता के अनुरूप टीम के सदस्यों को पहल कर लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित मानकों के अनुसार सभी आवश्यक उपकरणों को गाड़ी में रखने और रिस्पांस टाइम को बेहतर करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान एक बार फिर साफ व कड़े शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। सभी जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करें। अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस दौरान डीएसपी सुरेश कुमार सैनी, डीएसपी नवीन संधू, डीएसपी राजबीर सिंह, डीएसपी आत्माराम, एसपी रीडर सब इंस्पेक्टर सुभाष, सेना क्लर्क एएसआई रविंद्र, एमटीओ परविंदर व अन्य पुलिस अधिकारी व थाना चौकी से परेड में शामिल हुए पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

Comments


Leave a Reply