Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


फर्म के 19.88लाख रूपए लेकर भागने वाला आरोपी सुरपवाइजर गिरफ्तार. 17.50लाख रूपए व बाइक बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 16, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 16 जनवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने फर्म के 19.88 लाख रूपए लेकर भागने वाले आरोपी सुपरवाइजर को सिवाह बस अड्डा के पास से काबू किया। मालिक ने सुपरवाइजर को उक्त नगदी देकर फर्म के खाते में जमा करवाने के लिए बैंक भेजा था। आरोपी पूरी नगदी लेकर फरार हो गया था।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुलकुमार ने बताया कि थाना शहर में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पूरन लाल ने शिकायत देकर बताया था कि उसके बेटे नकूल ने पचरंगा बाजार में फर्म जैसाराम खुशीराम नाम से दुकान की हुई है। जिसमें कंबल का शौरूम है। दुकान पर रमेश पुत्र अमरलाल निवासी अयोध्यापुरी करीब 6 महीने से सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहा है। 6 जनवरी को दोपहर करीब 1:50 बजे उसने रमेश को 19.88लाख रूपए देकर संजय चौक पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में फर्म के खाते में जमा करवाने के लिए भेजा था। रमेश फर्म की बाइक पर सवार होकर बैंक गया था। जब काफी देर तक वापिस नही आया तो उन्होंने रमेश को फोन किया जो बंद मिला। इसके बाद तलाश के लिए बैंक व उसके घर गए जो कही नही मिला। रमेश बदनीयत से फर्म के पैसे व बाइक लेकर भाग गया। थाना शहर में पूरन लाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुलकुमार ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर 10 जनवरी को आरोपी रमेश को सिवाह स्थित बस अड्डा के पास से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया पैसे देख उसकी नीयत खराब हो गई थी। वह महंगे शौक पूरे करने के लिए मालिक के पैसे लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर उसकी निशानदेही पर 17.50लाख रूपए व फर्म की बाइक बरामद की। 2.38लाख रूपए आरोपी ने खाने पीने व एशो आराम में खर्च कर दिए। पुलिस ने 17.50लाख रूपए व फर्म की बाइक बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर 13 जनवरी को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Comments