अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति की समस्या का निश्चित रूप से होगा समाधान : विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा।
-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लगातार चलाने की ग्रामीण क्षेत्रों में उठने लगी मांग।
-कार्यक्रम में 2 गांव के लोगों ने रखी 70 से ज्यादा समस्याएं
कार्यक्रम में विभिन्न पैंशन संबंधी 14 पैंशने मौके पर बनाई गई।
BOL PANIPAT , 10 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम धीरे धीरे जनता की सुर्खियां बटोरने लगा है। कार्यक्रम के प्रति आम जन मानस का लगातार रूझान बढ़ रहा है। लोग अपनी समस्याओं के निदान को लेकर कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है। मौके पर समस्याओं के समाधान से खुश हैं व इस कार्यक्रम को भविष्य में भी संचलित करने की मांग कर रहे है।
जिले में विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा के नेतृत्व में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में बुधवार को आसन कलां और बिंझौल में मंत्री ने लोगों की समस्या को सुनते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उददेश्य अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति की समस्या का निदान करना प्रमुख है व उसे यह अहसास दिलाना है कि सरकार हर कदम पर उसके साथ है। उन्होंने अधिकारियों के सहयोग से 14 पैंशनों को मौके पर ही बनवाया।
विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि धरातल पर जो समस्याएं आम जन द्वारा रखी जाती है उनका निदान करना ही उनकी प्राथमिकता है। इस पर तीव्रता से कार्य करने का भी अधिकारियों को निर्देश भी देते है।
विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने आसन कलां में प्रदीप कुमार द्वारा रखी गई खेतो के रास्ते पक्का करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि वे इस पर गंभीरता दिखाये। गांव के ही नरेन्द्र सिंह ने भी 3 कच्चे रास्तों को पक्का कराने का अनुरोध किया।
दरबार में कैथल से पहुंचे नरेन्द्र सिंह जो बाकल के निवासी है ने गांव में ग्राम सचिवालय बनाने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मामले का अध्ययन कर रिपोर्ट करें। इसी गांव के लोगों ने कच्चे रास्ते पक्के कराने, सरकारी स्कूल के कमरों में व्यायाम शाला बनाने का अनुरोध किया।
शिकायतकर्ता बाजीगर बस्ती के सोनू और सतीश ने पानी की पाइप लाइन को बदलवाने की मांग मंत्री से की। उन्होंने कहा कि पानी न पहुंचने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में गांव के लोगों ने ब्राहमण चौपाल की चार दिवारी व हाल निर्माण करवाने के लिए मंत्री से अनुरोध किया। मंत्री ने ग्रामीण को निर्माण का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में गांव के खिलाडिय़ों ने मंत्री से मिलकर गांव के स्कूल में हैंडबाल का ग्राउंड बनाने की अर्जी दी। इस पर मंत्री ने कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
गांव बिंझौल के नरेन्द्र सिंह ने मंत्री के समक्ष ड्रेन की पटरी को पक्का करने की अर्जी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में पटरी पर पानी भर जाता है। इस पटरी के साथ कई किसानों के खेत लगते है। खेतों में पहुंचने का अन्य कोई रास्ता नहीं है। कई दुर्घटनाएं पटरी के कच्चा होने के कारण घट चुकी है। मंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एक अन्य शिकायत में ग्रामीणों ने गोहाना रोड़ वाले नाले की सफाई कराने संबंधित अर्जी दी। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में नाले बन्द होने की स्थिति में खेतों के आस पास बने मकानों में बारिश का पानी घुस जाता है। इसे उनका जीवन दुसवार हो रहा है। उन्होंने मंत्री से नाले की सफाई करवाने की प्रार्थना की। गांव के नवीन ने मंत्री से बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र का नाम ठीक करवाने का अनुरोध किया। इस मौके पर पंचायत विभाग के जेई अंकुश, बिजली विभाग के एसडीओ संजय कादियान, सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेश, क्रीड के जोनल मैनेजर पवन राणा, चरणजीत आदि मौजूद रहें।
Comments