Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


अवैध तरीके से कट रही कालीदास कॉलोनी को लेकर मुख्यमंत्री को ट्वीट और फेसबुक पर शिकायत

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 30, 2022 Tags: , , , , ,

जोगिंदर स्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से काटी जा रही है अवैध कालोनियां

BOL PANIPAT (30 जनवरी) पानीपत में कट रही अवैध कॉलोनियों को लेकर जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने मुख्यमंत्री को ट्विटर और फेसबुक पर कर नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत के तहत शहर में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के बारे में जानकारी दी

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री से पानीपत नगर निगम में भी गुरु ग्राम की तरह छापा मारकर यहां हो रहे प्रॉपर्टी आईडी और अवैध कॉलोनियों के घोटाले की जांच की मांग की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा में अवैध कालोनियां विकसित ना होने देने की बार-बार घोषणाएं की जाती रही है लेकिन पानीपत में उनकी इन घोषणाओं का मखौल उड़ाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि नूर वाला के कालिदास कॉलोनी मैं लगभग 25-30 एकड़ के अंदर अवैध तरीके से बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि यह आवासीय क्षेत्र है इन फैक्ट्रियों के विकसित होने से यहां पर लोगों का जीवन नर्क बन जाएगा क्योंकि इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से पानी की निकासी का प्रबंध नहीं है फैक्ट्री मालिक दूषित पानी को जमीन में उतार कर पानी को दूषित करने का कार्य करेंगे और इसके साथ साथ हवा भी प्रदूषित होगी.

उन्होंने कहा कि जब सरकार द्वारा फैक्ट्रियों के लिए जगह अधिग्रहण की जा चुकी है तो फैक्ट्रियों को वहां स्थापित क्यों नहीं किया जाता जबकि एचएसआईआईडीसी की सैकड़ों एकड़ जमीन फैक्ट्रियों के लिए खाली पड़ी है इसके साथ साथ अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी इकाइयां लगाने के लिए बहुत जगह खाली है लेकिन कुछ उद्योगपति लोगों का जीवन नर्क बनाने के लिए इन कालोनियों में अवैध तरीके से फैक्ट्रियों का निर्माण कर रहे हैं
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के छोटे अधिकारी से लेकर बड़े अधिकारी तक मोटी धन वसूली करके शहर के हर कोने में अवैध कॉलोनियां विकसित करवा रहे हैं इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और आयुक्त नगर निगम पर इन अवैध कॉलोनियां विकसित करने के आरोप निर्धारित किए जाने चाहिए.

उनके द्वारा इसके साथ साथ नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर हो रही मोटी मोटी घूसखोरी की बात कही उन्होंने बताया कि बुजुर्ग लोग अपनी प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के नाम पर नगर निगम की सीढ़ियां चढ़ते चढ़ते टूट चुके हैं लेकिन उनकी प्रॉपर्टी आईडी नहीं बन पाती जबकि कुछ दलाल पैसे लेकर कुछ दिनों में ही प्रॉपर्टी आईडी बनाकर दे देते हैं जिससे ईमानदार सरकार की छवि दागदार हो रही है उन्होंने मुख्यमंत्री से शहर में कट रही अवैध कॉलोनियों को तत्काल ध्वस्त करने और प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर हो रहे घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

Comments