विकास उर्फ विक्की की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार. मतलौडा अनाज मंडी में आढत की दुकान पर पंचायत के दौरान किया था हमला
BOL PANIPAT : 27 अक्तूबर 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाही करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने नैन गांव निवासी विकास उर्फ विक्की की हत्या मामले में रविवार शाम को दो आरोपियों को मतलौडा में बाइपास जोसी रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मतलौडा निवासी राकेश व खेड़ी मुनक करनाल निवासी जुगजीत के रूप में हुई है।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में नामजद फरार साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया 9 अक्तूबर को मतलौडा अनाज मंडी में दुकान के उपर बने कमरें में दोनों पक्षों का पंचायत के दौरान झगड़ा हो गया था। पूछताछ में आरोपी गुरजीत ने बताया इसी दौरान उसने वहा पड़ी परखी (जीरी चेक करने की) उठाकर विकास उर्फ विक्की पर दो तीन वार कर दिए और वारदात को अंजाम देकर वहा फरार हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान विकास उर्फ विक्की की मौत हो गई थी।
पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।
यह है मामला
थाना मतलौडा में खुखराना गांव निवासी भीम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि अनाज मंडी मतलौडा में दुकान नंबर 35 में उसकी आढत की दुकान है। उसके लड़के शुभम की कवि गांव निवासी अजीत के साथ दोस्ती है। अजीत को वह भी काफी वर्षो से जानता है। अजीत की कुछ दिन पहले मतलौडा निवासी जितेंद्र कुमार बाबा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
उसके लड़के शुभम को जितेंद्र बाबा ने अजीत से समझौता करवाने की बात कहकर 9 अक्तूबर को दुकान के उपर बने कमरे में पंचायत की। पंचायत में जितेंद्र बाबा के साथ सुरेंद्र नंबरदार, राकेश देशवाल, नवीन, मिक्की व 15 से 20 अन्य लड़के आए थे। अजीत की तरफ से शुभम, विकास उर्फ विक्की बातचीत कर रहे थे और वह नीचे दुकान पर बैठा था। झगड़े का शौर सुनाई देने पर वह दुकान के उपर गया। उसी समय सुरेंद्र ने अजीत व विकास पर चाकू से वार किए। यह देख उसने बेटे शुभम को छुड़ाने की कोशिश की तो जितेंद्र बाबा ने उसपर गोली चला दी। उसको गोली कंधे में लगी। जितेंद्र बाबा ने उन सभी पर फायरिंग की जिसका शौर सुनकर आसपास के दुकानदार व मजदूर आ गए। आरोपी उन्हें देख जांन से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। परिजन उसको अजीत व विकास को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहा से डॉक्टर ने इलाज के लिए उनको पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया।
थाना मतलौडा में भीमसिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान गत दिनों विकास उर्फ विक्की की मौत होने पर मामले में हत्या की धारा इजाद की गई थी।

Comments