Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


हरिद्वार में हाथी पुल पर ढाई सौ अस्थियों का किया विसर्जन

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at May 14, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : आज जन सेवा दल जो पिछले 42 वर्षों से स्वामी विशुद्धानंद जी महाराज की प्रेरणा से समाज की सेवा कर रहा है महंत अरुण दास महाराज ने जाने वाली आत्माओं के प्रति हाथी पुल पर हवन यज्ञ किया गया. उसके बाद 250 जीव आत्माओं का जो प्रभु चरणों में चली गई. उनके फूलों का विसर्जन गंगा मैया में किया गया उसके बाद सभी साधु संतों को दक्षिणा दी गई और सभी को लंगर भी खिलाया गया . महंत अरुण दास महाराज ने कहा कि जिस भी परिवार के सदस्य हैं किसी की बहन है किसी का पिता है किसी की मां है किसी का बेटा है जो संसार छोड़कर प्रभु चरणों में पहुंच गए हैं. उनका परिवार आज बहुत दुखी है मां गंगा से प्रार्थना की उन परिवारों में शांति दे जिस भी परिवार के सदस्य हैं. अरुण दास महाराज ने कहा कि जन सेवा दल जो कि दीन दुखियों की सेवा करता है. पानीपत में एक ही पूरी मिसाल है .

चाहे करोना काल हो लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे परंतु जन सेवा दल ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तन मन से सेवा की है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. सनातन धर्म से आए युधिस्टर शर्मा ने कहा की हर समस्या का हल जन सेवा दल है मैं गंगा मैया से प्रार्थना करता हूं कि इन सभी सेवादारों की आयु दीर्घ हो . सुभाष गुलाटी ने कहा कि जो कार्य जन सेवा दल कर रही है यह कार्य सभी संस्थाओं से अलग है. पानीपत में एक ऐसा आशियाना बनाया है लोग तो अपने परिवार की भी सेवा नहीं करते पर जन सेवा दल उन्हें अपने परिवार से भी ज्यादा सेवा दे रहा है . संचालक कैलाश ग्रोवर इस जन सेवा दल को बहुत बड़ा वट वृक्ष का रूप दिया है प्रधान कृष्ण मनचंदा ने कहा जब तक हमारे शरीर में जान है तब तक यह सेवा इसी प्रकार चलती रहेगी सचिव चमन गुलाटी का कहना है यह कार्य पूरे शहर वासियों और गांव वासियों के और सभी संस्थाओं के सहयोग से चल रहा है इन फूलों का विसर्जन करके जीव आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति होगी . सभी समस्याओं का हल जन सेवा दल है . आप सभी इसमें सहयोग करें जिस और ज्यादा सेवा हो सके सेवा के कार्य में महंत अरुण दास ने सभी सेवादार युधिष्ठिर शर्मा, सुभाष गुलाटी, किशन मनचंदा ,चमन गुलाटी ,जगन्नाथ नागपाल , श्याम लाल, अशोक मिगलानी, नरेन कपूर, अशोक कपूर, फौजी चाचा, सतपाल मल्होत्रा, , जगदीश , जन सेवा दल के ड्राइवर सोनू और जयप्रकाश सभी को आशीर्वाद दिया और कहा कि आप इसी प्रकार जन सेवा दल की सेवा करते रहें.

Comments