Wednesday, May 1, 2024
Newspaper and Magzine


बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार. चोरीशुदा 4 बाइक बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 29, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 29 अप्रैल 2023, पानीपत, सीआईए थ्री की टीम ने बाइक चोर गिरोह के दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से चोरी की 4 बाइक बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान मितलेश पुत्र पवन निवासी राजीव कॉलोनी व रवि पुत्र चांदीराम निवासी दलबीर नगर पानीपत के रूप में हुई है।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक एफजेड एस बाइक पर शहर की और से सनौली रोड होते हुए यूपी जाएगे। आरोपियों के पास उक्त बाइक चोरी की होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत उग्राखेड़ी मोड़ सनौली रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म के दो युवक एक एफजेड एस बाइक पर शहर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने बाइक को नाके पर रूकवाकर युवको से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान मितलेश पुत्र पवन निवासी राजीव कॉलोनी व रवि पुत्र चांदीराम निवासी दलबीर नगर पानीपत के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर आरोपी बहाने बाजी करने लगे। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बाइक एक सप्ताह पहले सनौली रोड पर आर्शीवाद हॉस्पिटल के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में कृष्ण पुत्र राजेश निवासी राजाखेड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों जिला में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी की 3 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग व थाना माडल टाउन में मुकदमें दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर बाइक को सेक्टर 24 में झाड़ियों ने छुपाकर खड़ी कर देते थे। शुक्रवार देर साय दोनों आरोपी चोरीशुदा एक एकएफजेडएस बाइक पर सवार होकर बेचने के लिए यूपी जा रहे थे। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को चोरीशुदा बाइक सहित उग्राखेड़ी मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उक्त चोरीशुदा 3 बाइक सेक्टर 24 में झाड़ियों से बरामद की। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल 4 बाइक बरामद कर गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ;

  1. दोनों आरोपियों ने मिलकर 22 अप्रैल को सनौली रोड पर आर्शीवाद हॉस्पिटल के बाहर से एक एफजेड एस बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में कृष्ण पुत्र राजेश निवासी राजाखेड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  2. दोनों आरोपियों ने मिलकर 31 दिसम्बर की रात सेक्टर 24 में घर के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में अनुज पुत्र राजेश निवासी अंसल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  3. दोनों आरोपियों ने मिलकर 22 अप्रैल को बिंझोल के पास पूजा विहार कॉलोनी में गली से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना माडल टाउन में कुलदीप पुत्र राजेंद्र निवासी संजय कालोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इसके अतिरिक्त दोनों आरोपियों ने गत दिनो नशे की हालत में एक एचएफ डिलक्स बाइक चोरी की। बरामद उक्त बाइक मालिक की पहचान ना होने पर बाइक को 102 सीआइपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया।

Comments