Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


पुलिस शहीदी दिवस सप्ताह के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर अमर शहीदों की शहादत को किया नमन

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at October 26, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 26 अक्तूबर 2024, अमर शहीदों की याद में पुलिस विभाग की ओर से 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीद दिवस सप्ताह के रूप मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अमर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली अर्पित की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को गांव ददलाना स्थित महाराणा प्रताप स्कूल व शिव दीप विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल के 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लेकर वीर शहीदों की स्मृति में पेंटिंग बनाकर उनके बलिदानों को पेंटिंग में उतार चित्रकलां के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला।

उप पुलिस अधीक्षक राजबीर ने इस दौरान विद्यार्थियों को अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन सफल बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा, सुरक्षा और उन्नती के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। देश हित के लिए काम करना हमारा प्रथम कर्तव्य है।

उप पुलिस अधीक्षक राजबीर ने इस दौरान विद्यार्थियों को पेंटिंग के महत्व बारे भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शिक्षा, योग विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान देते है उसी प्रकार पेंटिंग से विद्यार्थी का दिमाग रचनात्मक बनता है और दिमाग मे नई उर्जा का संचार होता है। इसलिए पेंटिंग को भी अपने जीवन मे अपनाना चाहिए और जब भी खाली समय मिले अपने दिमाग के रचनात्मक विचार एक पेज पर पेंटिंग के माध्यम से उकेर लेने चाहिए।
इस दौरान स्कूल का स्टॉफ भी मौजूद रहा।

Comments


Leave a Reply