Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


नशीला पदार्थ पिलाकर 13 साल की लड़की का अपहरण

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at August 19, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत  के इसराना हल्के के गांव नौल्था में पड़ोसी ने 13 साल की लड़की का नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया व उसके बाद अपहरण कर ले गया। लड़की की मां ने दिनभर उसे अनेकों जगहों पर तलाशा। दोपहर बाद शक होने पर वह अचानक पड़ोसी के घर पहुंची तो देखा कि वहां उसकी बेटी बेसुध पड़ी हुई है। पास में आरोपी पड़ोसी युवक, उसकी बहन और भाई था।

मां को देखकर आरोपियों ने उससे मारपीट की व किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद लड़की की मां ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों भाई-बहन पर IPC की धारा 342, 328, 323, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हो गए।

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह गांव नौल्था की रहने वाली है। वह 4 बच्चे हैं। उसकी 13 वर्षीय बेटी सुबह 6:45 बजे दादी को चाय देने गई थी। जहां नितिन नाम का लड़का आ गया था।

नितिन ने कोल्ड ड्रिंक में बेटी को कोई नशीला पदार्थ पिला दिया। काफी देर तक बेटी घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई। तलाशते हुए मां नितिन के घर पहुंची। जहां देखा कि बेटी नितिन के घर थी। बेटी होश में नहीं थी।

नितिन के घर पर उसकी बहन रजनी, बड़ा भाई रम्मी था। जिन्होंने मां-बेटी के साथ गाली-गलौज की। मारपीट करते हुए कहा बेटी को कहा कि अगर तूने कुछ भी बताया तो तुझे जान से मार दूंगा। किसी तरह मां उसे छुड़वाकर अपने साथ ले आई।

Comments