Sunday, September 28, 2025
Newspaper and Magzine


अवैध शराब सहित अलग अलग स्थान से 3 आरोपी गिरफ्तार. 59 बोतल शराब बरामद

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 22, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 22 सितम्बर 2024, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण व भय रहित माहौल में करवाने के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत शनिवार को पुलिस की टीमों ने अलग अलग स्थान से 3 युवकों को अवैध शराब बेचते व तस्करी करते गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 59 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि शनिवार को थाना चांदनी बाग पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान काला आंब रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान एक संदिग्ध किस्म का युवक काला आंब की और से स्कूटी पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने पास आने पर स्कूटी को रूकवाकर देखा युवक ने स्कूटी पर तीन गत्ता पेटी रखी हुई थी। गत्ता पैटी को चेक किया तो देसी शराब मिली। शराब का लाईसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो युवक कोई भी कागजात पेश न कर सका। पुलिस टीम ने बरामद अवैध शराब को पेटी से बाहर निकालकर गिनती की तो 96 पव्वे देसी शराब मार्का रसीला संतरा व 48 पव्वे मस्त संतरा पाई गई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अनिल पुत्र करण सिंह निवासी निम्बरी के रूप में बताई। 
इसी प्रकार थाना चांदनी बाग की दूसरी टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर बलजीत नगर में दुकान में अवैध शराब बेच रहे आरोपी राजू पुत्र रामशरण निवासी भारत नगर को 48 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि इसी प्रकार थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान पुराना गोहाना रोड पर अमित पुत्र बोधराज निवासी पुराना गोहाना रोड को 44 पव्वे अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। 
आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

Comments