Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वां  प्रकाश उत्सव : उपायुक्त सुशील सारवान ने कार्यक्रम में सभी राजनैतिक व धार्मिक संगठनों से सहयोग का आह्वान किया


BOL PANIPAT : 20 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को लेकर इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी भाग लेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा यह कार्यक्रम सभी राजनैतिक व धार्मिक, सामाजिक संगठनों के सहयोग से ही आयोजित किया जा रहा है।

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वच्छ मन के साथ गैर राजनैतिक भावना से इस कार्यक्रम में सभी राजनैतिक व धार्मिक संगठनों से सहयोग का आह्वान किया है कि सभी इस कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लें और गुरुओं की बाणी को धारण करें ताकि हमारी इस पीढी से आने वाली युवा पीढियों को भी देश के प्रति गुरुओं की शहादत के बारे में जानकारी मिल सके।

Comments