जिला पुलिस द्वारा जब्त 730 अनक्लेम्ड वाहनों की ई-ऑक्शन के माध्यम से होगी ऑनलाइन नीलामी
BOL PANIPAT :15 जुलाई 2023 , जिला पुलिस द्वारा 25 पुलिस एक्ट व धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्तशुदा 730 अनक्लेम्ड वाहनों की जिला उपायुक्त महोदय द्वारा गठीत कमेटी की देखरेख में जल्द ही ई-ऑक्सन के माध्यम से ऑनलाइन नीलामी होगी। इन वाहनों की नीलामी E-Auction India Portal के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही है। इच्छुक पात्र बोलीदाता उक्त ऑनलाइन नीलामी में भाग ले सकता है। नीलामी की सभी शर्ते व नियम पोर्टल पर ही उपलब्ध है। इस संबंध में किसी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए जिला नजारत शाखा कमरा नंबर 109 प्रथम तल उपायुक्त कार्यालय, पानीपत में संपर्क किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि ऑनलाइन नीलामी के लिए 730 अनक्लेम्ड वाहनों की सूची उपायुक्त कार्यालय को भेज दी है। जिसमें 634 बाइक, 70 बड़े व छोटे फोर व्हीलर जिसमें कार, स्कॉर्पियो व टेम्पों, 23 थ्री व्हीलर व 3 ट्रेक्टर शामिल है। जो कोई व्यक्ति ई-ऑक्सन के माध्यम से ऑनलाइन नीलामी में भाग लेना चाहता है वे वाहनों की सूची किसी भी कार्य दिवस के दौरान पानीपत लघु सचिवालय के प्रथम तल पर कमरा नंबर 109 में देख सकते है। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन के मालखाना में खड़े वाहनों का निरीक्षण भी कर सकते है।
वाहनों का विवरण:-
- थाना किला, 20 टू व थ्री व्हीलर
- थाना बापौली, 2 टू व थ्री व्हीलर
- थाना शहर, 53 टू व थ्री व्हीलर, 6 फोर व्हीलर
- थाना औद्योगिक सेक्टर-29, 116 टू व थ्री व्हीलर
- थाना समालखा, 13 टू व थ्री व्हीलर, 1 फोर व्हीलर
- थाना सनौली, 3 टू व थ्री व्हीलर
- थाना माडल टाउन, 12 टू व थ्री व्हीलर
- थाना सेक्टर 13/17, 10 फोर व्हीलर
- थाना चांदनी बाग, 351 टू व थ्री व्हीलर, 45 फोर व्हीलर
- थाना पुराना औद्योगिक, 8 टू व थ्री व्हीलर
- थाना मतलौडा, 17 टू व थ्री व्हीलर, 3 फोर व्हीलर
12.थाना ट्रैफिक बाबरपुर, 68 टू व थ्री व्हीलर, 1 फोर व्हीलर - थाना इसराना, 1 टू व्हीलर

Comments