Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


सर्वजातीय जन पंचायत ने छात्रों के लिए किया “छात्र पंचायत ” के गठन का ऐलान.

By LALIT SHARMA , in Politics SOCIAL , at June 1, 2022 Tags: , , , ,

-हर दल ने किया छात्रों का शोषण : सुरेंद अहलावत

BOL PANIPAT : 1 जून 2022, आज सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा छात्रों के लिए अपनी छात्र विंग का ऐलान किया, जिसका नाम “छात्र पंचायत “(सी पी ) रखा गया । सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेन्द्र अहलावत से विचार विमर्श कर प्रधान महासचिव व छात्र पंचायत के प्रभारी सुधीर जाखड़ द्वारा प्रवेश अहलावत को छात्र पंचायत का अध्यक्ष घोषित किया। इसके अलावा आज एस०डी० कॉलेज की छात्र पंचायत का गठन भी किया गया जिसमे आशु त्यागी प्रधान, हर्ष पांचाल वाईस प्रेसीडेंट, राहुल सहरावत जनरल सेक्रेटरी, मनीष सैनी को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया l सर्वजातीय जन पंचायत के नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला डालकर स्वागत किया ।

इससे पहले सर्वजातीय जन पंचायत की विंग छात्र पंचायत के छात्रों द्वारा नई अनाज मंडी पानीपत से लेकर एस०डी० कॉलेज तक मोटरसाइकिलों और गाड़ियों के जत्थे का विशाल रोड़ शो निकाला गया । जिसकी अगुवाई एसजेपी अध्यक्ष सुरेन्द्र अहलावत द्वारा की गई ।

एस०डी० कॉलेज गेट पर पहुंचने पर अध्यक्ष सुरेन्द्र अहलावत ने कहा कि- पिछले कई दशकों से सभी राजनैतिक दलों ने अपने छात्र संगठनों के नाम पर केवल छात्र शक्ति का दुरुपयोग किया और केवल मात्र सत्ता प्राप्ति के लिए छात्रों को अपनी रैलियों और जनसभाओं में ही उलझाये रखा ।

लेकिन सर्वजातीय जन पंचायत ने छात्र पंचायत का गठन कर योग्य छात्रों को उचित मार्गदर्शन के साथ राजनीति में आगे लाने का मंच प्रदान किया है, क्योंकि राष्ट्र व समाज निर्माण में छात्रों का जागृत होना बेहद जरूरी व समय की आवश्यकता है। सर्वजातीय जन पंचायत छात्र पंचायत के माध्यम से छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से उठाएगी।

प्रधान महासचिव व छात्र पंचायत के प्रभारी सुधीर जाखड़ ने कहा कि- राजनैतिक दलों ने हमेशा छात्रों की ऊर्जा का दुरुपयोग और शोषण किया है और छात्र शक्ति का प्रयोग केवल रैलियों में भीड़ दिखाने और पोस्टर छिपकाने में किया, जिसकी वजह से लंबे अरसे से छात्र राजनीति दम तोड़ चुकी है ! छात्र पंचायत (सी पी ) छात्र अधिकारों की रक्षा के लिए हर कॉलेज में छात्र पंचायत का मजबूत संगठन खड़ा कर छात्रों की समस्याओं के लिए संघर्ष करेगी और आने वाले समय में छात्र संघ चुनावों में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी ।

नवनियुक्त छात्र पंचायत के अध्यक्ष प्रवेश अहलावत (पेस्सी) ने कहा कि- आज बड़ी विडंबना और हैरानी की बात है कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी और जेजेपी की छात्र विंग एबीवीपी-इनसो कहती थी उनकी सरकार आने पर छात्रों की समस्याओं को खत्म किया जाएगा लेकिन आज उनकी खुद की सरकार होने के बाद भी उनके छात्र संगठन सस्ती लोकप्रियता के लिए खुद की सरकार में ज्ञापन देकर अपनी हास्यपद मूर्खता का परिचय दे रहे हैं लेकिन छात्र पंचायत सड़को पर छात्रों की लड़ाई लड़ेंगे और संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैं, उसपर खरा उतरेंगे ।

इस अवसर पर छात्र नेता जतिन जालर, अंकुश बैनीवाल, मंजीत सहरावत, रिंकू मलिक, रितिक त्यागी, गिन्नी शर्मा, सुमित अहलावत, साहिल मलिक, प्रतीक कादियान, निशांत त्यागी,सतिन्द्र देशवाल, हैरी वशिष्ठ, राहुल चौधरी, डिम्पी त्यागी, आकाश, मनीष कुमार, हार्दिक त्यागी आदि सैंकड़ो छात्र व युवा मौजूद रहे ।

Comments