हर 15 दिन में होगी प्रदूषण नियंत्रण उपायों की समीक्षा: डीसी
BOL PANIPAT , 8 जून। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि जिला में प्रदूषण नियंत्रण के उपायों एवं कार्य योजना की हर 15 दिन में समीक्षा की जाएगी। इस सम्बंध में उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने असभज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यमुना नदी में प्रदूषण सम्बंधी समस्या एवं उनके निदानों के सम्बंध में आयोजित बैठक के उपरान्त अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि बीते रोज राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की मॉनटरिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतमपाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण एवं प्राधिकरण के निर्देशों की पालना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments