अंत्योदय मेले में पहुंचे 109 परिवार. 88 ने किया ऋण के लिए आवेदन
-सरकार का लक्ष्य गरीबों की आय बढ़ाना: एडीसी
BOL PANIPAT , 18 जून। शनिवार को लघु सचिवालय में पानीपत ब्लॉक के लोगों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेले का आयोजन किया गया। अंत्योदय मेलों के प्रति लोगों में खासा उत्साह है। शनिवार को मेले में पानीपत ब्लॉक के चिन्हित 109 परिवारों के लोग पहुंचे, जिनमे से 88 लोगों ने व्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदन किया।
अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि प्रदेश सरकार की इस योजना का मुख्य लक्ष्य गरीब परिवारों की आय में वृद्धि करना है। पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसी के तहत इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
मेले के नोडल अधिकारी व सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी ने भी मेले में योजनाओं की जानकारी लेने के लिए पहुंचे पात्र लोगों से बातचीत की व उन्हें प्रदान की जा रही योजनाओं से सम्बंधित और आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज इस मेले में पानीपत ब्लॉक के चिन्हित परिवारों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि मेले में आने के लिए 300 परिवारों को फोन से संपर्क कर आमंत्रित किया गया था जिनमे से 109 परिवारों के लोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि योजनाओं की जानकारी लेने के बाद 88 परिवारों ने आवेदन किए हैं। अब इन परिवारों के लोन स्वीकृत कराने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
मेलों में 18 सरकारी विभागों के अलावा विभिन्न बैंकों द्वारा भी अपने स्टाल लगाए गए। इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, बीडीपीओ पूनम चंदा, सीएमजीजीए पराग जसवाल व सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments