Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


तांत्रिक क्रिया से पैसे डबल करने का झांसा देकर दो युवकों से 2.20 लाख रूपए की ठगी करने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 26, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 26 मई 2023, गांव दरियापुर निवासी दो युवकों को तांत्रिक क्रिया से पैसे डबल करने का झांसा देकर 2.20 लाख रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने बीती देर साय गोहाना के नजदीक गांव सैनीपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साहिल पुत्र मदन लाल निवासी रामगढ़ सोनीपत के रूप में हुई।

थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी साहिल ने गांव निवासी अपने साथी सतीश, मेवासिंह व गोहाना निवासी साथी दीपक के साथ मिलकर तांत्रिक क्रिया से पैसे डबल करने का झांसा दे ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने ठगी गई नगदी बरामद करने व वारदात में शामिल फरार इसके साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी साहिल को शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उन्होंने पीड़ित को अपने असली नाम ना बताकर अन्य नाम बताए थे। आरोपी साहिल ने अपना नाम भगत, आरोपी मेवासिंह ने सागर व आरोपी दीपक ने रामनिवास नाम बताया था।

यह था मामला

थाना पुराना औद्योगिक में गांव दरियापुर निवासी सुखबीर पुत्र शेर सिंह ने शिकायत देकर बताया था कि वह और उसके गांव का कर्ण सिंह पुत्र केशव राम खेती मजदूरी का काम करते है। गांव सौंधापुर में 12 अप्रैल 2022 को उन दोनों को सतीश निवासी सौंधापुर, सागर निवासी निसंग, भगत व रामनिवास मिले। जिनमें से सतीश को वह पहले से जानते थे। चारों सौंधापुर में किराये का कमरा लेकर एक साथ रहते है और झाड़, फूक व तांत्रिक क्रिया करते है। चारों उन दोनों को तांत्रिक क्रिया से रूपए डबल करने की बात कहते हुए कहने लगे की उनकी शक्ति क्रिया चल रही है। दूर पहाड़ो से सौंधी लकड़ी, समुंद्र का जल व जड़ी बुटी लानी है। दो लाख रूपए की जरूरत है। चारों ने बातों में उलझा कर दोनों से कहा कि जल्द ही उनकी तांत्रिक क्रिया सिद्ध हो जाएगी उन्हे एक सप्ताह में रूपए डबल करके वापिस दे देगे। चारों ने अपनी बातों से सम्मोहित कर अगले दिन दोनों से एक- एक लाख रूपए ले लिए। इसके बाद 17 अप्रैल को चारों ने उन्हें कहा खाते में 20 हजार रूपए डलवा दें, नही तो काम अधूरा रह जाएगा और आपके एक-एक लाख रूपए मर जाएंगे। दोनों ने उनके दिए खाते में 20 हजार रूपए डलवा दिए। चारों ने इसके दो दिन बाद और 30 हजार रूपए की डिमांड की और साथ ही तांत्रिक क्रिया का भय दिखाते हुए कहने लगे पैसे शाम तक नही दिए तो रास्ते में कही भी मर सकते हो। फिर हमे मत कहना तांत्रिक क्रिया तुम्हारे नाम की चल रही है। उन्होंने चारों की अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला यह लोगों के साथ ठगी करने के साथ ही झाड़, फूक का भय दिखाकर ब्लैकमेल करते है।
चारों आरोपियों ने तांत्रिक क्रिया से पैसे डबल करने का झांसा देकर दोनों से 2.20 लाख रूपए की ठगी कर ली और दोनों को ब्लैकमेल कर रहे है। सुखबीर की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments