Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


सोफा कारीगर से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार. वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया टूल्स से भरा बैग बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at July 27, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 27 जुलाई 2024, थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने टीडीआई पुल के नीचे सौफा कारीगर से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर यमुना एन्कलेव के सामने ग्राउंड से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दीपक, शिवम उर्फ मोन व राकेश निवासी फरीदपुर के रूप में हुई।

थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया कि तीनों आरोपियों ने लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया उन्होंने सोफा कारीगर से लूटी 1 हजार रूपये की नगदी खाने पीने में खर्च कर दी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, आरी व लूटा गया टूल्स से भरा बैग बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में आरिफ पुत्र मोहम्मद अजीम निवासी भारत नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह सोफा रिपेयर का काम करता है। 12 जुलाई की शाम करीब 7 बजे वह अपने भाई जाहिद व दोस्त असगर निवासी भारत नगर के साथ बाइक पर सवार होकर टीडीआई सेक्टर 40 की तरफ जा रहा था। जब वह टीडीआई पुल के नीचे पहुंचे तो एक बाइक पर तीन अज्ञात युवक सवार होकर आए। युवकों ने उनकी बाइक को रूकवा लिया। युवकों ने उनके साथ मारपीट कर 1 हजार रूपये व टूल्स से भरा बैग छीन लिया। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने टूल्स बैग से आरी निकालकर उसके मुंह पर मारी व उसके भाई जाहिद व दोस्त असगर के साथ मारपीट की। उन्होंने शौर मचाया तो तीनों आरोपी चोट मारकर लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक सहित मौके से फरार हो गए।
थाना सेक्टर 13/17 में आरिफ की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments