Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


हस्पताल के बाहर युवक से लूटपाट व चोट मारने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 10, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 10 सितंबर 2025, सरकारी हस्पताल के बाहर विद्यानंद कॉलोनी निवासी हासिफ से लूटपाट व चोट मारने के मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को सीआईए वन पुलिस टीम ने मंगलवार शाम को सेक्टर 18 से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मनमोहन नगर निवासी कामिल के रूप में हुई है।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने तीन साथी आरोपी बापौली निवासी दिलशाद, मुबारिक व घसौली निवासी आसिफ के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी कामिल को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना शहर में विद्यानंद कॉलोनी निवासी हासिफ पुत्र इलियास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके बड़े भाई नाजिम का 7 जनवरी 2025 को देर शाम दिलशाद के साथ झगड़ा हो गया था। 8 जनवरी को दिलशाद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके घर के बाहर पिता इलियास व मा वशीला को चोट मारी। वह माता पिता को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में छोड़कर वह बाइक पर सवार होकर पानी लेने के लिए गया तो अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर के पास दिलशाद व उसके अन्य साथियों ने उसकी बाइक रोककर लाठी डंडो से पीटा और जेब से 2200 रूपए छीन लिए। उसको राहगिरों ने छुड़ाया। सभी आरोपी चोट मारकर व पैसे छीनकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। थाना शहर में पुलिस ने हासिफ की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सीआईए वन पुलिस ने तीन आरोपियों बापौली निवासी दिलशाद, मुबारिक व घसौली निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने फरार अपने साथी आरोपी मनमोहन नगर निवासी कामिल के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तीन डंडें बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हे जेल भेजने के बाद फरार आरोपी कामिल की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Comments


Leave a Reply