Sunday, September 28, 2025
Newspaper and Magzine


जानलेवा हमला करने के मामले में नाबालिग सहित और दो आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 25, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 25 सितंबर 2025, इसराना में निजी अस्पताल के पास झगड़े में व्यक्ति पर चाकू से जांनलेवा हमला करने मामले में नाबालिग सहित और दो आरोपियों को थाना इसराना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान इसराना निवासी नीरज व दूसरे की नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी नीरज को बुधवार शाम को नौल्था से डिडवाड़ी रोड से गिरफ्तार किया और नाबालिग आरोपी को वीरवार को गिरफ्तार किया।

थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग सहित दोनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके इसराना निवासी अपने तीन साथी आरोपियों नरेंद्र, आकाश, विनय और नामजद फरार आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने वीरवार को पूछताछ के बाद नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहा से उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया और आरोपी नीरज को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके तीन आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर महीपाल सिंह ने बताया कि इसराना निवासी सूरज पुत्र कृष्ण थाने में पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह फ्रुट की रेहड़ी लगाता है। 14 सितंबर की शाम को वह काम निपटाकर रेहड़ी लेकर घर गया तो उनके पड़ोसी विनय उर्फ बीनू का अपने परिवार के साथ झगड़ा हो रहा था और काफी लोग खड़े थे। आवाज सुनकर वह भी चला गया। वहा पहुंचते ही बीनू, आकाश उर्फ गौरव व नीरज ने पास आकर उसका गला पकड़ लिया और गाली गलौच कर धमकी देने लगे। धमकी देकर तीनों अड्डे की तरफ चले दिए और वह अपने घर की तरफ चल दिया।
तभी आकाश उर्फ गौरव का भाई गौतम उसके पास आया और कहने लगा सांडु को चोट लगी है, उसको देखने चलते है। उसके साथ रात करीब 10:30 बजे रिद्धी सिद्धी अस्पताल के पास पहुंचा तो वहा विनय, आकाश व नीरज बैठे मिले। उसकी तीनों के साथ गला पकड़ने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़े की सूचना मिलने पर पिता कृष्ण, मां संतरा व भाई चांद भी वहा आ गए।
गौतम, विनय, आकाश व नीरज के उसके व परिवारजनों के साथ मारपीट की। इसी दौरान बलवान, खुशीराम, जमालों, मोतू, सांडु एक साथ मिलकर लाठी व डंडों से लैस होकर वहा आए और जांन से मारने की नियत से परिवार पर लाठी, डंडों व तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
उसका पिता कृष्ण बीच बचाव करवा रहे थे, आकाश ने उसके पेट में चाकू से कई वार कर दिए। भीड़ इक्कठी होने लगी तो सभी आरोपी चोट मारकर जांन से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित मौके से भाग गए।
वह पिता कृष्ण को इलाज के लिए इसराना स्थित एक नीजी अस्पताल में लेकर गए जहा डॉक्टर ने बड़े अस्पताल लेकर जाने की बात कही। इसके बाद पिता कृष्ण को रोहतक स्थित एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज चल रहा है। थाना इसराना में सूरज की शिकायत पर 9 मामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Comments


Leave a Reply