युवक की गर्दन में पेचकश घोपकर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 27 मई 2025, थाना सनौली पुलिस ने गढ़ी बेसिक गांव में मिस्त्री की दुकान पर बाइक ठीक करवाने गए नंगला पार गांव निवासी प्रदीप की गर्दन में पेचकश घोपकर जानलेवा हमला करने के आरोपी उमर अब्दुला उर्फ अमर बिहारी को सोमवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गढ़ी बेसिक गांव से गिरफ्तार किया है।
थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी उमर अब्दुला को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त पेचकश बरामद करने का प्रयास करेंगी।
यह है मामला
थाना सनौली में नंगला पार गांव निवासी सोमबीर पुत्र बलजोर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बड़ा भाई प्रदीप अपनी बाइक ठीक कराने के लिए 22 मई की शाम करीब 5:30 बजे गढ़ी बेसिक गांव के अड्डे पर मोसिम की दुकान पर गया था। भाई प्रदीप बाइक को बाहर खड़ी कर दुकान के अंदर गया तो वहा पहले से मौजूद गढ़ी बेसिक निवासी अमर बिहारी उसे देखते ही गाली गलौच करने लगा। भाई प्रदीप ने विरोध जताते हुए गाली गलौच करने का कारण पूछा और अमर बिहारी को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। अमर बिहारी ने जान से मारने की नीयत से दुकान से पेचकश उठाकर प्रदीप की गर्दन में पीछली तरफ मारा। पेचकश लगते ही प्रदीप दुकान के अंदर गिर गया। मिस्त्री ने फोन कर उसे सूचना दी। सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और भाई प्रदीप को सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। उन्होंने भाई प्रदीप को चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहा उसका इलाज चल रहा है। थाना सनौली में सोमबीर की शिकायत पर जानलेवा हमला की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई थी।
Comments