खोखे में अवैध रूप से शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार. अवैध 5 बोतल अंग्रेजी शराब व 20 बोतल बीयर बरामद.
BOL PANIPAT : 09 अप्रैल 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी व खुर्दों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम ने मंगलवार को सेक्टर 12 की मार्केट के नजदीक खोखे में अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को काबू किया। आरोपी के कब्जे से 5 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 20 बोतल बीयर बरामद की गई।
थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस की एक टीम मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सेक्टर 24 में विश्वकर्मा चौक के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की सेक्टर 12 की मार्केट के नजदीक रखे खोखे में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर खोखे में बैठे युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नीरज चावला पुत्र मदनलाल निवासी एनएचबीसी सेक्टर 11/12 के रूप में बताई। खोखे की तलाशी लेने पर कोने में रखे कपड़े के बैग से 18 कैन बुडवाइजर बीयर, 6 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का बलेंडर प्राइड मिली। खोखे के बाहर खड़ी एक्टिवा की तलाशी लेने पर डिग्गी से अंग्रेजी शराब 6 पव्वे मार्का रॉयल स्टेग, 8 पव्वे मार्का रॉक फोर्ड व 2 बीयर मार्का कार्लसबर्ग बरामद हुई। बरामद शराब व बीयर का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका।
प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments