Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


आदर्श एक विश्वास ने किन्नर भवन में लगाया 45 वाँ  मेडिकल कैम्प.

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at July 30, 2023 Tags: , , , ,

155 मरीजो के नेत्र की जांच की। 

BOL PANIPAT : 30 जुलाई  को आदर्श एक विश्वास के द्वारा 45वा   नेत्र जांच शिविर का आयोजन किन्नर भवन आदर्श नगर में किया गया
जिसमें डॉ प्रियंका पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ , OPT डॉ  जोत सिंह  राजा ने  155 मरीजो के नेत्र की जांच की। 
नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ महंत किन्नर बेबी शर्मा के द्वारा किया गया। उन्होंने आदर्श एक विश्वास द्वारा लगाये इस नेत्र जांच शिविर की जमकर  प्रशंसा की। 
किन्नर भवन से महंत बेबी शर्मा ने बताया कि यह कैम्प गुरु सुमन शर्मा  की याद में लगाया गया।  आदर्श एक विश्वास द्वारा  लगाये कैंप में मरीजों को नजर के चश्मे ,दवा व जांच निःशुल्क की  गई। 
आदर्श एक विश्वास के प्रधान नवीन मुंजाल व सह सचिव अंकित शर्मा ने बताया कि आई फ्लू  का प्रकोप जोरो पर है और किन्नर भवन के पास काफ़ी संख्या में लेबर रहती है अज्ञानता के चलते अपना इलाज करवाने में लापरवाही बरतते है। आई फ्लू से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता आये व उन्हें मुफ्त जांच व उपचार उपलब्ध हो इस उद्देश्य को पूरा करने  के लिए  कैंप लगाया गया है
इस अवसर पर सोसाईंटी से उपप्रधान गुलशन अरोड़ा ,अजय दुबे, अशोक कनौजिया , अनिल चराया , वीरेंद्र जैन उपस्थित रहे। 

Comments