Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


एडीसी डॉ पंकज यादव ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव बिहोली में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 31, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : एडीसी डॉ पंकज यादव ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गत रात्रि गांव बिहोली में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। एडीसी के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर साझा कीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया।
एडीसी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विजन को धरातल पर साकार करने की दिशा में एक सार्थक पहल है, जिसका मकसद है प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना है।
उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम है। अफसर अब फाइलों में नहीं, गांव की गलियों में हैं। अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही सरकार का संकल्प है। एडीसी पंकज यादव ने बिहौली गांव के सरपंच संदीप कुमार द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि इन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
        एसपी भूपेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त जीवन, यातायात नियमों के पालन और साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें।
       एडीसी पंकज यादव ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के साथ-साथ विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और विभाग अध्यक्षों के साथ गांव बिहोली का दौरा किया और ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया। इस रात्रि ठहराव में बिजली, पानी, सफाई व विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 127 समस्याएं प्राप्त हुई, जिन पर एक-एक कर अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निदान के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर किरण सिंह, एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, डीएसपी समालखा नरेंद्र सिंह, सचिव आरटीए नीरज जिंदल, जीएम रोडवेज विक्रम कंबोज, डीडीपीओ राजेश शमा, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता करण बहल, एसडीओ मोहित शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments


Leave a Reply