Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


लाल बती चौक स्थित संविधान चौक पर सर्व समाज व संगठनों ने किया सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन

By LALIT SHARMA , in Politics SOCIAL , at January 7, 2024 Tags: , , , , , ,

-सर्व समाज व संगठनों ने सरकार से की पानीपत नगर निगम में पिछले पांच साल में पास हुए सभी बिलों की जांच करवाने की मांग
-नगर निगम की मेयर व सभी पार्षदों की संपति की भी की गई सरकार से पांच साल की जांच करवाने की मांग

BOL PANIPAT ,7 जनवरी। पानीपत में लाल बती चौक स्थित संविधान चौक पर रविवार को सर्व समाज व विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व समाज व संगठनों के गणमान्य लोगों ने यज्ञ में आहुति डालते हुए कहा कि पानीपत शहर की जनता को नगर निगम की मेयर व पार्षदों का पांच साल का कार्याकाल पूरा होने पर अब उनसे छुटकारा मिला है। पार्षदों का कार्याकाल पूरा होने पर अब नगर निगम की कमान पूरी तरह से अधिकारियों के हाथ में आ गई है और भगवान से कामना करते है कि अधिकारियों को भी सदबुद्धि दे कि वे जनता के हित में काम करे। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि इस पांच साल के कार्याकाल के दौरान नगर निगम में कितना भ्रष्टाचार हुआ है और कितने घोटाले हुए है, यह शहर की जनता अच्छी तरह से जानती है। इन पांच साल के दौरान लोगों को प्रॉपर्टी आईडी व प्रॉपर्टी टैक्स सहित अन्य कार्यो के लिये निगम के चक्कर काटने पडे पर भाजपा पार्षदों ने लोगों की सुध नही ली। आरोप लगाया कि सडकें बनी नहीं और ठेकेदार को पेमेंट कर दी गई, पार्को के घोटाले भी सभी के सामने है। विधायक पार्को में हुए घोटालों की जांच के लिये सरकार को पत्र लिखते है लेकिन अपने आप को ईमानदार कहने वाली भाजपा सरकार ने उन घोटालों की जांच तक नहीं करवाई गई है। इसलिये पानीपत का सर्व समाज व अनेकों संगठन सरकार से मांग करते है कि नगर निगम में पिछले पांच साल के दौरान जितने भी विकास कार्यो व सफाई आदि के बिलों की पेमेंट की गई है, उन सभी बिलों की निष्पक्षता से उच्च स्तरीय जांच करवाई जाये ताकि जनता को सच्चाई का पता चल सके कि पानीपत नगर निगम में पांच साल में क्या कुछ हुआ है। वहीं सर्व समाज व संगठनों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व सरकार से मांग करते हुए कहा कि पानीपत नगर निगम की मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर और सभी पार्षदों की जांच करवाई जाये कि मेयर व पार्षद बनने से पहले उनके पास कितनी संपती थी और अब उनके पास कितनी संपती व जमा पूंजी है। इस मौके पर हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान राकेश चुघ, संयुक्त व्यापार मंडल समिति के प्रधान राजेश सुरी, सर्व जातीय पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत व संयोजक डा. नरेंद्र जेसिया,पालिका बाजार एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण अग्रवाल,गुरूद्वारा मार्केट के प्रधान सुरेश बवेजा,स्मॉल स्केल इंजीनियरिंग एसोसिएशन के प्रधान सुखबीर मलिक,हलवाई हट्टा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान विशाल वर्मा, सुरेश नारंग प्रधान, पुरानी सब्जी मंडी एसोसिएशन से जोनी चावला,जिला पार्षद प्रतिनिधि जसबीर जस्सा,पूर्व पार्षद सरदार बलजीत सिंह,एसजेपी के सचिव यशपाल पंवार,सनौली रोड एसोसिएशन के सचिव हरीश सलुजा,डेकोरेटर एसोसिएशन के प्रधान शालु परनामी आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर दीपक बग्गा,पवन गर्ग, चंदन,असद, सनी गोस्वामी,राजकुमार मुंडे,अजय शर्मा व नीलम परनामी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments