Sunday, September 28, 2025
Newspaper and Magzine


भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम “भारत को जानो” का आयोजन किया गया.

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at November 5, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : एस.डी.पी.जी कॉलेज के सभागार में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम “भारत को जानो” का आयोजन किया गया , सुरेश रावल ,प्रांत संयोजक ,भारत को जानो के दिशा निर्देशों में पानीपत शाखा ,रानी लक्ष्मी बाई शाखा और लव कुश शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रवीण गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष ने अध्यक्षता की , मुख्य अतिथी प्रमोद विज (विधायक पानीपत शहरी )ने ज्ञान और संस्कार से भरे इस कार्यक्रम की विशेष सराहना की,उन्होंने कहा कि आज के समय में नई पीढ़ी को देश के गौरवशाली इतिहास और महत्वपूर्ण धरोहरों के बारे में जागृत करना बहुत आवश्यक है , विशिष्ट अतिथि प्रांत प्रचार प्रमुख आर एस एस राजेश गोयल ने ,कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनुपम अरोड़ा ने,परिषद कें प्रांत अध्यक्ष ने भी चर्चा करते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम विकासशील देश के एक नागरिक बनाने की दिशा में निरंतर सार्थक कदम उठाते हुए इस प्रकार की जानकारी अपने युवा बच्चों को दें जिससे उनका प्रेम अपने देश से बढ़े और वो एक अच्छा नागरिक बने,जीवन में अच्छी जानकारी से जुड़े प्रश्न कई बार बड़े स्तर की नौकरियों के लिए भी पूछे जाते है अतः इस प्रतियोगिता के कई सकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया , परिषद के गुलाब रोहिल्ला ने प्रश्नोत्तरी का सफल प्रयोग किया , कुशल मंच संचालन सुनील चिंदा ने किया , निम्न स्कूल प्रांत स्तर की प्रतियोगिता जो सफ़ीदों में हो रही है उसमें भाग लेंगी (सीनियर वर्ग में )बाल विकास पब्लिक स्कूल ,डी ए वी पुलिस लाइंस,सरस्वती विद्या (कनिष्ठ वर्ग में )एस डी वी एम सिटी पानीपत , डी ए वी पुलिस ,बाल विकास पब्लिक स्कूल परिषद से शिव कुमार मित्तल ,अमृत लाल ,दीपिका सिंगला,अजय बंसल ,रोशन लाल बंसल ,संगीता सेठी,दीपक गर्ग,सुनील चिंदा,महेंद्र खत्री ,अर्जुन देव मुखीजा ,सुरेश कक्कड़ ,कृष्ण धींगड़ा,रचना मुखीजा संगीता चिंदा ,वी के रावल ,अंजना गुप्ता,पूनम रावल,अरविंद हंस,पवन गुप्ता,ज्योति गुप्ता ,नवीन कपूर ,रमन बिन्दल,मुकेश गुप्ता,रेणु बाला,दीपक गर्ग ,परवीन गुप्ता ,भूपेश और हितेश उपलब्ध रहे

Comments