सरोज वाला सुपरवाइजर द्वारा चलाया गया पोषण अभियान.
-पोषण अभियान के तहत महिलाओं ने लिया रेसिपी कंपटीशन में भाग
BOL PANIPAT : 22 -09 -2023 : सरोज वाला सुपरवाइजर द्वारा कबीरपंथी चौपाल में पोषण अभियान के तहत एरिया की सभी महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना अधिकारी रजनी दत्ता द्वारा की गयी और महिलाओं से रेसिपी कंपटीशन करवाया गया और प्रथम और द्वितीय और तृतीय विजेताओं को इनाम दिया गया और पौष्टिक आहार के विषय में एरिया की महिलाओं को समझाया गया कि हमें पौष्टिक आहार में सभी संतुलित आहार शामिल करने चाहिए इसमें साबुत मूंग दाल तिल बाजरा मोटा अनाज को अपने खाने में शामिल करना चाहिए यह सब जानकारी सरोज वाला सुपरवाइजर द्वारा दी गई संगीता सुपरवाइजर ने टीकाकरण के विषय में जानकारी की बच्चों को पैदा होने के बाद कब-कब और कौन से टीके लगवाने चाहिए जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से सहायक अनिल कुमार और राजकुमार ने सभी महिलाओ को स्वरोजगार के बारे में जानकारी प्रदान की
सरोज वाला सुपरवाइजर ने जानकारी दी की 6 महीने तक मां को अपना दूध पिलाना चाहिए 6 महीने के बाद ही ऊपरी आहार देना चाहिए आहार में खिचड़ी दलिया दाल आदि को शामिल करना चाहिए एरिया के महिला की गोद भराई की गई और 6 महीने होने के बाद बच्चे को अन्नप्राशन कराया गया रेसिपी कंपटीशन में प्रथम दर्शन द्वितीय अंजू और तृतीय सुधा इनको इनाम दिया गया वर्कर दर्शन पसों कांटा सुधा मनीषा चंद्र चंदा मोनिका आदि ने भाग लिया
Comments