मोदी की गारंटी के साथ छाई भारतीय जनता पार्टी।
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का दिया लाभ–कृष्ण लाल पंवार।
इसराना हल्के के लिए किए करोड़ों रुपए के विकास कार्य–पंवार
BOL PANIPAT : 3 दिसंबर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मोदी की गारंटी के आगे सब फीका है और जिस तरह से आमजन ने उनकी गारंटी पर मोहर लगाई है,आमजन का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरी तरह से बन गया है।प्रधान मंत्री ने आज अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है।
हरियाणा की मनोहर सरकार ने भी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है।
मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर द्वार तक पहुंचाना है।
इसराना हल्के में किए हैं करोड़ों रुपए के काम–पंवार
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विगत 2015 में मतलौडा की अनाज मंडी में आयोजित रैली में इसराना हलके के लिए विकासपरक घोषणाएं की थी। जिनमें सब तहसील से तहसील बनाना ,आईटीआई, महाविद्यालय इत्यादि बनवाए गए थे। यही नहीं इसराना के राजकीय कॉलेज के लिए 27 करोड रुपए नई बिल्डिंग के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं। इसराना और मतलौडा में नए बस स्टैंड के लिए जगह चिन्हित जा रही है। इसराना हल्के में विकास कार्यों के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Comments