Tuesday, February 4, 2025
Newspaper and Magzine


अवैध शराब सहित बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार. 20 बोतल अवैध देसी शराब बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at July 20, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 20 जुलाई 2024, थाना चांदनी बाग पुलिस ने चौटाला रोड पर नाकाबंदी कर बाइक सवार एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 20 बौतल अवैध देसी शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान सुरेंद्र निवासी छाजपुर कलां के रूप में हुई।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर गांव उझा के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की छाजपुर कलां गांव निवासी सुरेंद्र बाइक पर अवैध शराब लेकर बेचने के लिए पानीपत की और से अपने गांव की तरफ जाएगा। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए चौटाला रोड पर नाकाबंदी शुरू कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक पानीपत की और से बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एक दम से बाइक को वापिस मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुरेंद्र पुत्र हरिसिंह निवासी छाजपुर कलां के रूप में बताई। पुलिस टीम ने बाइक के पीछे बंधे कपड़े के थेले को खोलकर चैक किया तो देसी शराब की 20 बौतल मिली।
युवक को शराब का लाईसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो वह कोई भी कागजात पेश नही कर सका।

इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बरामद अवैध शराब व बाइक को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

Comments