Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने विधार्थियो को किया कोरोना के विषय मे जागरूक।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL HEALTH Politics , at August 20, 2022 Tags: , , , , , , ,

जिला अध्यक्ष भाजपा ने अंकुर को बनाया कोरोना का ब्रैंड अंबसडर

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने साक्षरता अभियान के बिषय में किया विधार्थियो को जागरूक।

BOL PANIPAT : 20 अगस्त।, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने आर्य वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड पानीपत में कोरोना जागरूकता अभियान के लिए विद्यार्थियों से संवाद किया। डॉ अर्चना ने सभी विधार्थियो को कोरोना डोज के विषय में जानकारी दे हुए बताया कि अगर किसी बच्चे को पहली, दूसरी या बूस्टर डोज नही लगी है तो उनको तुरंत लगवा लेनी चाहिए। इस समय कोरोना का वायरल फिर से फेल रहा है। तो हम सब को सावधानी बरतने की जरूरत है।

इस के लिए हर कक्षा के मॉनिटर को जिम्मेवारी दी गयी कि वो अपनी कक्षा के विधार्थियो की जानकारी ले कि किस बच्चे को पहली, दूसरी और बूस्टर डोज लगनी है। इस के आधार पर पूरा ब्यौरा तेयार हो जायेगा और स्कूल में ही कैंप लगवा कर सब विधार्थियो को डोज लग जायेगी। साथ ही साथ उनके माता पिता को भी 27 अगस्त को केम्प लगा कर डोज लग जायेगी। इसके बाद डॉ अर्चना गुप्ता ने बच्चो से साक्षरता अभियान के विषय मे बातचीत की और कहा कि अगर हम सब बच्चे किसी एक को भी 100 तक गिनती और हिंदी पड़ना ओर लिखना सिखा दे तो हमारा देश कहा से कहा पहुँच सकता हैं।

हम सब मिल कर अपने देश को साक्षर बना सकते है। उसके लिए हम सब को एक कदम साक्षरता की और उठाना होगा। हम सब की एक पहल कई लोगों की जिंदगी बदल सकती हैं। इसके लिए हमे ओन लाइन राजिस्ट्रेश करवाना होगा। साथ में व्यक्ति को या महिला को पढ़ाते हुए एक फोटो अपलोड करनी होगी। फिर उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको सेटिफिकेट मिल जायेगा। इस कार्य कर्म मे मुख्य रूप से जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया , चिकित्सा प्रकोष्ट के स्योजक डॉ जगजीत आहूजा , कला व संस्कृति प्रकोष्ट के स्योजक दयानंद खुङ्गगर, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी महिला मोर्चा मंजु सैनी, कमल आदि उपस्थित रहे।

Comments