भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चे रविंदर तुषामड़ वाल्मीकि ने की कार्यकारिणी की घोषणा
BOL PANIPAT : 6 मार्च, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र तुषामड़ वाल्मीकि ने अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता तथा भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट से विचार विमर्श कर अपनी कार्य करनी घोषित की जिसमे डा संजय चहल, प्रवीण अदियाना,रमेश मौर्य,कृष्ण लाल नोहरा,प्रेम बडौली को उपाध्यक्ष,अनिल खत्री तथा सुभाष कबीर पंथी को महामंत्री , जय किशन मोगा, संजय मनाना, ज्योति, दिलबाग ,रोहित बड़ गुज्जर, रोकी गहलोत तथा अमित बोहत सचिव,तेजबीर बिद्दू कोषाध्यक्ष,मोहित मीडिया प्रमुख, विकी बीड्डू मीडिया सह प्रमुख ,, बजिंदर सोशल मीडिया प्रमुख, महावीर सोशल मीडिया सह प्रमुख,कुलदीप रंगा आई टी प्रमुख तथा मंजीत मोंगली को आई टी सह प्रमुख नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सेठ पाल, गिना राम वाल्मीकि पूर्व जिला पार्षद,सतीश,गुलाब बलाना,रणबीर बिजावा,पूनम,पूजा,तिलक पुनिया,सतपाल बड गुज्जर, धर्मेंद्र,मदन,जसबीर जनझोत्रा,विजेंद्र फुलिया,अक्षय गहलोत,जय करण,जगदीश बिचपडी, शबनम चौधरी तथा महावीर मांडी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
जिला अध्यक्ष रविंदर तुषामड़ वाल्मीकि ने कहा कि चुनावी समय है कार्यकारिणी के सभी नियुक्त दायित्ववान कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 सीटों के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे।सभी दायित्व प्राप्त कार्यकर्ता अपना दायित्व पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा से निभायेगे उन्होंने ऐसी आशा व्यक्त की। उन्होंने सभी को बधाई तथा शुभकामनाएं दी.
Comments