भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता ने कारागार बंदीयों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन का पर्व
-डॉ अर्चना गुप्ता ने बंदीयों से राखी के शगुन के रूप में अपराध छोड़ने का संकल्प लिया
-अपराध छोड़ समाज कल्याण के कार्य करें सभी बंदी भाई – डॉ अर्चना गुप्ता
-समाज की मुख्य धारा में आकर राष्ट्र निर्माण में सभी बंदी भाई अपना योगदान दें – डॉ अर्चना गुप्ता
BOL PANIPAT : 9 अगस्त, सभी बंदी भाई अपराध छोड़कर समाज की मुख्य धारा में आकर समाज कल्याण, जन कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें। समाज में रचनात्मक कार्य करके सम्मानजनक जीवन यापन करें यह शब्द प्रदेश भाजपा महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता ने जिला कारागार में पहुंच कर बंदीयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन दिवस मनाने के बाद अपने संबोधन में कहीं।
डा अर्चना गुप्ता राखी बाँधकर सभी बंदी भाईओ के उत्तम स्वास्थ्य तथा लंबी आयु के साथ साथ उनके अपराध छोड़ देश व समाज हित सामन्य जीवन जीने की कामना भी की.
डा अर्चना गुप्ता ने बंधिया की कलाइयों पर राखी बांधते हुए भावुक अंदाज में कहा की जिन हाथों पर मैं राखी बांध रही हूं उसे भाई के यहां बहनों की रक्षा और सुरक्षा के लिए उठे तथा देश धर्म के रक्षा के लिए कम करें।
डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा की सभी बंदी भाइयों से मैं राखी के सगन के रूप में अपराध छोड़ने का संकल्प चाहती हूं। सभी बंधिया ने हाथ उठाकर अपराध न करने का संकल्प लिया।
कुछ बंदी भाई यह कहकर भावुक होकर कहते हुए देखे गए की हमें कोई रखे बढ़ने नहीं आता आज हमारे लिए यह बहुत बहुत बड़े सम्मान का पल है।। डा अर्चना गुप्ता का कलाई पर राखी बांधना व मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाने बंदी भाईओं के मन क़ो छू गया।
डा अर्चना गुप्ता नें परियावर्ण सरक्षण का भी सन्देश दिया।
डा अर्चना के साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नेहा शर्मा तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनीता चावला नें भी बंदी भाईओं क़ो राखी बांधी।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष महावीर सिंह दहिया एवं किसान मोर्चा प्रदेश से कृष्ण आर्य मौजूद रहे।
Comments