ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी ) पानीपत की ग्रेडिंग के लिए वार्षिक क्रियाकलापों की हुई जाँच.
BOL PANIPAT : जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी )पानीपत की ग्रेडिंग के लिए वार्षिक क्रियाकलापों की जाँच ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा करवाई गयी जिस के ग्रेडिंग ऑफिसर बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक से मोहम्मद शाह नवाज रहे उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022 -23 का वार्षिक गतिविधियों एवं क्रियाकलापों की गुणवत्ता की जाँच व प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी निरीक्षण के दौरान वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में चलाए गए बैचो का निरीक्षण किया गया निरीक्षण करते हुए दो भागों में ग्रेडिंग की गई पहले भाग में हुमेन रिसोर्सेज ,फिजिकल इन्फ्राट्रक्चर ,ट्रेनिंग प्रैक्टिस, डिटेल ऑफ ट्रेनिंग प्रोग्राम्स इत्यादि का निरीक्षण किया गया दूसरे भाग में निरीक्षण करते हुए पोस्ट ट्रेनिंग प्रैक्टिस मैं जागरूकता शिविरों ,फॉलो अप , सक्सेस स्टोरी इत्यादि का निरीक्षण किया गया
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष देश में सभी प्रशिक्षण संस्थानों की ग्रेडिंग की जाती है ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके इस अवसर पर संस्थान के निदेशक नीरज मंडल , पंजाब नेशनल बैंक से नोडल ऑफिसर, पंजाब नेशनल बैंक से पानीपत जिला अग्रणी प्रबंधक तुला राम ,संस्थान से कार्यालय सहायक अनिल कुमार व राजकुमार मौजूद रहे

Comments