10 मार्च रविवार के दिन को जींद में लिपिकीय कर्मचारी करेंगे आक्रोश प्रदर्शन.
-सभी 22 जिलों के लिपिकीय कर्मचारी मिलकर करेंगे अपनी आवाज को बुलंद
-18 जून 2023 के करनाल के रोष प्रदर्शन फिर दोहराया जाएगा,सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लेने का दिया आश्वासन
BOL PANIPAT : 07 मार्च 2024, हरियाणा प्रदेश का लिपिकीय कर्मचारी लंबे समय से सम्मानजनक वेतनमान के लिए संघर्षरत है,क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (CAWS) हरियाणा के बैनर तले 42 दिन तक हड़ताल पर रहे सभी विभागों ,बोर्डों ,नगर निकायों और विश्वविद्यालयों में कार्यरत लिपिकीय कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है,वित विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर लिपिक/आशुलिपिक का वेतन 21700 किया है जिसको क्लेरिकल एसोसिशन ने हड़ताल के समय ही नकार दिया था सभी कर्मचारियों ने इस नोटिफिकेशन को सरकार द्वारा किया गया भद्दा मज़ाक करार दिया है इसके अलावा 15 अगस्त 2023 की शाम को सरकार के साथ हुए समझौते कि वादाखिलाफी के विरोध में भी लिपिक वर्ग फिर से एकजुट हो रहा है ,एसोसिएशन के जिला प्रधान सतबीर शर्मा ने बताया कि राज्य नेतृत्व के आहवान पर सभी कर्मचारी 10 मार्च को रविवार के दिन जींद के सफीदो रोड़ ,एकलव्य स्टेडियम में अपना आक्रोश प्रदर्शन करके तानाशाही और कर्मचारी विरोधी सरकार को जगाने का काम करेंगे,आज हमने रोड़वेज, स्वास्थ्य, आईटीआई,सिंचाई, शिक्षा, हुड्डा,टाउन प्लानिंग आदि विभागों तथा कार्यालय में जाकर लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को जींद में आक्रोश प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया जिसमें सभी विभागों के कर्मचारीयों ने आश्वासन दिया कि वे सभी हजारों की संख्या में जींद में पहुंचकर 18 जून 2023 के करनाल रोष प्रदर्शन को फिर दोहराएंगे।
Comments