अवैध कॉलोनी में आमजन ना खरीदे प्लाट: डीसी
-जिला टास्क फोर्स की मीटिंग में अवैध कॉलोनियों पर लगाम कसने के दिए आदेश।
-अब तक 69 एफआईआर हुई दर्ज।
BOL PANIPAT , 25 अप्रैल। जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपायुक्त ने अधिकारियों से अवैध कॉलोनियों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली व आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उपायुक्त ने की गई रिकवरी बारे भी पुलिस अधिकारियों से भी जानकारी ली।
उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसते हुए कहा कि शहरी एवं नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी तरह की अनाधिकृत कॉलोनियों को विकसित नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन इसको लेकर प्रारंभ से ही गंभीर है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वह अवैध कॉलोनी में प्लाट ना खरीदे।
उपायुक्त ने बताया कि इस संदर्भ में 69 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। एक सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा निश्चित रूप से कार्यवाही की जाती है। प्रशासन द्वारा अनाधिकृत कई कॉलोनियों को तोड़ा जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। जो इस तरह की अवैध कॉलोनियों के निर्माण को लेकर सक्रिय नजर आते है उन पर कार्यवाही की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा के आम चुनाव के बाद इस कार्य को ओर गति दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां जहां अनाधिकृत कॉलोनियों पर अवैध निर्माण की सूचना मिलती है। तुरंत प्रभाव से प्रशासन को अवगत कराएं व उनके खिलाफ कार्यवाही करें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, डीटीपी सुनील आंतिल, तहसीलदार सौरभ शर्मा और ललिता आदि मौजूद रहे।
Comments