Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


डिपो से फरवरी माह का गेहूं 8 मार्च तक ले सकते हैं उपभोक्ता: डीएफएससी

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 2, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 2 मार्च। डीएफएससी जितेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फरवरी माह के  गेहूं का वितरण 8 मार्च तक जिले के हर राशन डिपो पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन पात्र राशनकार्ड धारकों ने फरवरी माह में अपना गेहूं लिया था वे 8 मार्च तक अपने नजदीकी राशन डिपो से फरवरी माह का गेहूं ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के सम्बंध में कोई भी शिकायत है तो वह सम्बंधित क्षेत्र के सहायक खाद्ïय एवं पूर्ति अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, खाद्य एवं पूर्ति  अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक तथा इसके अलावा मुख्यालय पर उपस्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 18001802087 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

Comments