Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


450 करोड़ की भूमि घोटाले के मामले में हाई कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी कब्जाधारी धड़ल्ले से कर रहे हैं अवैध निर्माण :-स्वामी

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at February 24, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT ( 24 फरवरी ) पानीपत में सुर्खियों में रहा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का सैकड़ों करोड़ का घोटाला एक बार फिर अवैध निर्माणों को लेकर सुर्खियों में आ रहा है इस मामले में जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि जीटी रोड पर सेक्टर 6 में खसरा नंबर 720 की एचएसबीपी की जमीन पर हुडा अधिकारियों, तहसीलदार  और तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भोरिया ने मिलीभगत करके सैकड़ों करोड़ की हुडा लैंड की गलत तरीके से इंतकाल और रजिस्ट्रियां करवा दी जिसको लेकर हम लोगों ने प्रदर्शन कर इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की थी जिसमें हुडा विभाग ने माना कि यह हमारी भूमि है जिससे घबरा कर कब्जा धारी हाईकोर्ट चले गए और वहां से स्टेटस को हो गया था जिसकी आगामी तारीख 5 मार्च लगी हुई है
        उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए वहां काबिज लोगों द्वारा हुडा विभाग के पटवारी महेंद्र और जेई के साथ मिलीभगत करके खुलेआम अवैध निर्माण करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार को ठेंगा दिखाने का कार्य कर रहे थे आज वह लोग माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं उन्होंने बताया की उन्होंने मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, प्रशासक  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक और स्टेट ऑफिसर पानीपत को इस मामले में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने और इस अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है

Comments