दिव्यांगो की सेवा भगवान की सेवा : प्रवीन जैन
BOL PANIPAT : समाज सेवा संगठन की ओर से आज 23 फ़रवरी रविवार संगठन कार्यालय अग्रवाल मण्डी पर 6 दिव्यांग जनों को व्हील चेयर व हाथ रिक्शा वितरण की समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया 6 जरूरत मंद दिव्यांग बच्चो की व्हील चेयर की डिमांड आई थी जाकर देखा आकाश भावना चौक तेजवीर गांव शिमला मौलाना राजेश गढ़ी सिकन्दर पुर आशा इसराना दीपांशु भावना चौक काशी चौधरी हरि नगर जाकर देखा इनकी जरूरत को देखते हुए अग्रवाल मंडी कार्यालय पर 1 व्हील चेयर 5 हाथ रिक्शा वितरण की इनके घर वालों ने कहा हमने पहले कई बार सरकारी हॉस्पिटल व रेडक्रॉस में लिखकर दिया लेकिन आज तक व्हील चेयर व हाथ रिक्शा नही दी उनकी जरूरत को देखते हुए आज अग्रवाल मण्डी कार्यालय पर ही 1व्हील चेयर 5 हाथ रिक्शा भेट की जिससे वो बच्चो को गली घूमा फिरा सके क्योंकि बच्चो को बार उठाना बहुत मुस्किल होता है व्हील चेयर से इन बच्चो को कुछ राहत मिल पाएगी और हाथ रिक्शा से कही भी आ जा सकते है जरूरत तो हम किसी की पूरा नहीं कर सकते इतनी कोशिश रहती है सभी के सहयोग से हम जरूरत मंद का सहयोग कर सके जैन ने कहा बहुत ही भाग्य शाली है हम जो बाबा भोले नाथ ने जरूरत मंद की सेवा करने के लिए हमें चुना है
जरूरत मंद दिव्यांगो की सेवा भगवान की सेवा के बराबर होता है देने के लिए दान लेने के लिए ज्ञान त्यागने के लिए अभिमान की राह पर चल रहा है संगठन .जिस किसी साथी के नॉलेज में कोई जरूरत मंद दिव्यांग है जिसके पास हाथ रिक्शा नही है 9812863034 पर संपर्क कर मुफ्त हाथ रिक्शा बुकिंग करवा सकते है समाज सेवा संगठन जरूरत मंद बेटियो की शादी करवाना गर्म कपड़े वितरण करना जरूरतमंद का इलाज करवाना,जगह जगह वाटर लगाना निशुल्क यात्रा करवाना आदि धार्मिक व सामाजिक कार्य करता रहता है और 26 फरवरी बुधवार को महा शिवरात्री पर हर वर्ष की भाती 33 वा विशाल भंडारा जी टी रोड मलिक प्लाजा के पास लगाया जाएगा मौके पर प्रवीन जैन अशोक सिंगला प्रमोद जैन नीरज जैन अमित जैन कैलाश जैन सुभाष गोस्वामी राम उजागिर शर्मा अशोक मखीजा अंकित माटा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Comments