20 किलो 400 ग्राम गांजा (मादक पदार्थ) सहित नशा तस्कर काबू
BOL PANIPAT : 24 जनवरी 2022, 20 किलो 400 ग्राम गांजा (मादक पदार्थ) सहित नशा तस्कर काबू, आरोपी की निशानदेही पर सप्लायर को भी किया काबू । पकड़े गए आरोपियों की पहचान सद्दाम उर्फ सोनू निवासी पीर कॉलोनी सिवाह व राजकुमार उर्फ राजू निवासी सिवाह पानीपत के रूप में हुई।
एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेत्रत्व व मार्गदर्शन में कार्रवाही करते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस की टीम ने सिवाह निर्माणाधीन बस स्टेंड के पास से एक नशा तस्कर को 20 किलो 400 ग्राम गांजा मादक पदार्थ सहित काबू कर आरोपी की निशानदेही पर सप्लायर को भी काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सद्दाम उर्फ सोनू पुत्र शब्बीर निवासी पीर कॉलोनी सिवाह व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र प्यारे लाल निवासी सिवाह पानीपत के रूप में हुई।
पुछताछ में आरोपी सद्दाम से खुलासा हुआ की उसने उक्त गांजा राजकुमार उर्फ राजू पुत्र प्यारे लाल निवासी सिवाह से 1लाख 5हजार में खरीदा था। राजकुमार को 20हजार रूपए नगद दिए थे बाकी की राशि गांजा बेचकर देनी थी। पुलिस टीम ने आरोपी सद्दाम की निशानदेही पर आरोपी सप्लायर राजकुमार को देर साय सिवाह से काबू किया। आरोपी के कब्जे से 20हजार की राशि में से 10हजार रूपए बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियो के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय में पेश किया। जहा से आरोपी सदाम को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया वही आरोपी राजकुमार से नशा तस्करों के ठिकानों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी राजकुमार को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
एंटी नाराकोटिक्स सैल पुलिस की टीम को रविवार सायँ गुप्त सूचना मिली थी की सिवाह निर्माणाधीन बस स्टेंड के सामने संदिग्ध किस्म का एक युवक प्लास्टिक के कट्टे में मादक पदार्थ लेकर खड़ा है। आरोपी मादक पदार्थ को तस्करी करने की फिराक में है। पुलिस टीम ने सूचना पर तुरंत कार्रवाही करते हुए मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर प्रारंम्भिक पुछताछ की तो आरोपित ने अपनी पहचान सद्दाम उर्फ सोनू पुत्र शब्बीर निवासी पीर कॉलोनी सिवाह पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपित के कट्टे की तलाशी ली तो गांजा (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 20किलो 400 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी सद्दाम से खुलाशा हुआ की वह उक्त गांजा को राजकुमार उर्फ राजू पुत्र प्यारे लाल निवासी सिवाह से 1लाख 5हजार रूपए में खरीद कर लाया था। उसने राजकुमार को 20हजार रूपए नगद में दिए थे बाकी की राशि गांजा बेचकर देनी थी। आरोपी सद्दाम की निशानदेही पर आरोपी सप्लायर राजकुमार को देर साय सिवाह से काबू कर 20हजार की राशि में से 10हजार रूपए बरामद किए।
Comments