श्री राधावल्लभ सत्संग परिवार एवं चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) पानीपत का चुनाव संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से चेयरमैन सचिन चुघ और प्रधान हरीश खुराना को चुना गया।
BOL PANIPAT : सनौली रोड स्थित श्री कांशी गिरि मन्दिर में श्री राधावल्लभ सत्संग परिवार एवं चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) पानीपत के प्रधान पद का चुनाव सरपरस्त किशोर ग्रोवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से चेयरमैन सचिन चुघ और प्रधान हरीश खुराना को चुना गया। सदस्य रवि आहुजा ने बताया कि राधावल्लभ सत्संग परिवार पिछले 12 वर्षों से निष्काम हरिनाम संकीर्तन की सेवा कर रहा है और साथ साथ जो भी सेवा एकत्र होती है उससे गरीब लड़कियों के विवाह, गरीब मरीजों का इलाज, संत सेवा, और निशुल्क मैडिकल शिविर में खर्च किया जाता है। ट्रस्ट का उद्देश्य है कि सभी जनसमाज राधा नाम से जुड़े और सनातन धर्म को ऊँचाईयों की ओर लेकर जाए। इस अवसर पर अशोक जुनेजा, सुरेश कत्याल, देसराज खुराना, नारायण रेवड़ी, मोहित आहुजा, योगेश नन्दवानी, गुलशन बरेजा, गुलशन नारंग, तरूण जुनेजा, सुमित भारती, हरीश टुटेजा, वरिन्द्र कोहली, गगन मनोचा, संजय गुलाटी, राहुल भाटिया आदि उपस्थित थे।

Comments