करीब 5 लाख रूपए कीमत की 1 किलो 400 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) सहित महिंद्रा टीयूवी गाड़ी सवार 4 नशा तस्कर गिरफ्तार.
-चरस को हिमाचल प्रदेश से लेकर पानीपत व दिल्ली में सप्लाई करने के लिए आए थे
BOL PANIPAT : 11 अप्रैल 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मागर्दर्शन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए वन पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के पास महिंद्रा टीयूवी गाड़ी सवार 4 नशा तस्करो को नशे की खेप सहित काबू किया। आरोपियों के पास से लाखों रूपए कीमत की 1 किलो 400 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुआ है। गिरफ्तार चारों नशा तस्कर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के अलग अलग गांव के रहने वाले है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम को वीरवार देर शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि हिमाचल नंबर की एक महिंद्रा टीयूवी गाड़ी में सवार चार युवक मादक पदार्थ बेचने के लिए टोल प्लाजा के पास गाड़ी को खड़ी कर ग्राहक के इंतजार में है। पुलिस टीम ने तुरंत मौक पर दबिश देकर गाड़ी सवार चारों युवकों को काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान जगदीश पुत्र शरणदास निवासी टीकरी, पूर्णचंद उर्फ पिंकू पुत्र नीलमंणी निवासी नंदी, भूपेंद्र पुत्र चुडामंडी निवासी चवाडी व गनदीप उर्फ गगन निवासी बटांद मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में बताई। पुलिस टीम ने डयूटी मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिंद्रा टीयूवी गाड़ी की तलाशी ली तो पीछे की सीट पर रखे बैग में प्लास्टिक डिब्बे में भारी मात्रा में चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 1 किलो 400 ग्राम पाया गया।
एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए उक्त चरस को हिमाचल प्रदेश से कम कीमत पर खरीदकर पानीपत व दिल्ली में सप्लाई करने के लिए आए थे।
पुलिस ने बरामद चरस को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों का माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी जगदीश, भूपेंद्र व गनदीप उर्फ गगन को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया और आरोपी पूर्णचंद उर्फ पिंकू को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।
आरोपी जगदीश का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी का एक मामला दर्ज है।
Comments