Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


200 बच्चों की आंखों , खून व दांतों की सामान्य जांच की गई

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at April 15, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : सेवा भारती हरियाणा प्रदेश पानीपत रोटरी क्लब पानीपत रेनबो के सहयोग से मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें लगभग 200 बच्चों की आंखों, खून व दांतों की सामान्य जांच की गई रोटरी क्लब पानीपत द्वारा सेवा भारती द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेंच दिए एवं किताबों के सेट वितरित किए गए. सुरेश गांधी सचिव सेवा भारती पानीपत द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया.

इस अवसर पर रोटरी क्लब पानीपत से मुख्य अतिथि आरटीएन अजय मदान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आर टी एन असीम ग्रोवर असिस्टेंट गवर्नर आर टी एन रमेश गुप्ता प्रेसिडेंट आर टी एन अंजनी सहगल सेक्रेटरी, दीपक गोयल अंकुर बंसल प्रोजेक्ट चेयरमैन, एवं सेवा भारती से डॉक्टर यशदेव त्यागी प्रांत महासचिव सुरेंद्र धीमान उप महासचिव सुरेंद्र चोपड़ा संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे अशोक अग्रवाल अध्यक्ष सेवा भारती पानीपत द्वारा कार्यक्रम में पहुंचने बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच और बेंच व किताबें देने के लिए धन्यवाद किया ।

Comments