सहयोग परिवार द्वारा दिव्यांग को हाथ रिक्शा भेंट की गई
BOL PANIPAT : 09-03-22 , रमेश कुमार पुत्र जैसाराम निवासी हरिनगर कच्चा फाटक को एक हाथ रिक्शा भेंट की गई ,सहयोग परिवार के सदस्य मोहित बजाज के पास काबड़ी रोड से किसी का फोन आया कि उनके पड़ोस में एक दिव्यांग व्यक्ति है जो चलने फिरने से लाचार है कहीं उम्र ज़्यादा होने की वजह से कही आ जा नही पाता, अगर उसको एक हाथ रिक्शा मिल जाए वह बिना किसी सहारे कहीं भी आ जा सकता है.
तुरंत ही सहयोग परिवार के सहयोगी रवीश कुमार बजाज ने एक हाथ रिक्शा की व्यवस्था कर उक्त व्यक्ति को भेंट की मौके पर आशु दुआ, मोहित बजाज, पंकज दुआ,वैभव छाबड़ा, गौरव लिखा आदि साथी मौजूद थे।साथ ही गौरव लीखा ने बताया कि किसी भी ज़रूरतमंद दिव्यांग को व्हील चेयर ,हाथ रिक्शा , वॉकर , बैसाखी की ज़रूरत हो तो वह संस्था के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर सकता है

Comments