छात्राओं को स्वास्थ्य सखी अभियान के तहत मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन के बारे में किया जागरूक
मासिक धर्म प्रबंधन के बारे में शर्म और हिचक को मिटाना जरूरी – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मीनू
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एमडीडी ऑफ इण्डिया का संयुक्त प्रयास
BOL PANIPAT : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व एमडीडी ऑफ इण्डिया संस्था तथा संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में राजाखेड़ी के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को ‘स्वास्थ्य सखी अभियान’ के तहत जागरूक किया गया।
एमडीडी ऑफ इण्डिया की सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता पायल ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान सैनेटरी नेपकिन का इस्तेमाल करना चाहिए। इस्तेमाल के बाद सेनेटरी नेपकिन को खुले में नहीं फेंकना चाहिए बल्कि इसे किसी पेपर में लपेट कर जला दें। यदि सैनेटरी पेड संभव नहीं है तो साफ सूती कपड़े का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक ही कपड़े को बार-बार इस्तेमाल न करें। गन्दे कपड़े का इस्तेमाल से महिलाओं को बीमारियां हो सकती हैं।
स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर अंजू गौतम ने कहा कि हमें यदि स्वस्थ रहना है तो इन अंधविश्वासों को छोड़ना होगा। एक समय था जब सैनेटरी पेड को हाथ में पकड़ते हुए भी शर्म आती थी। लेकिन अब जमाना बदल गया है। लड़कियां अपने शरीर में समय के साथ आने वाले बदलाव की चर्चा अपनी मां, बहन, चाची-ताई से अवश्य करें। मासिक धर्म के दौरान महिलाओं और लड़कियों को दर्द से आराम के लिए दवाई भी ले लेनी चाहिए। दवाई लेने में झिझके नहीं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए मासिक धर्म के दौरान नियमित पोषक आहार एवं अन्य सावधानियों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।
स्कूल से प्रिंसिपल सुमित्रा देवी व अन्य अध्यापक जयदेव, जितेन्द्र और महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर प्रतिभा शामिल रहे।
Comments