हरियाणा महिला मोर्चा का एक ही नारा H 13 हो सबका हमारा
BOL PANIPAT : भारतीय जनता पार्टी पानीपत महिला मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आदरणीय जिला प्रभारी पूनम भटनागर के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा जिला पानीपत द्वारा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंदु कुकरेजा की अध्यक्षता में फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन तहसील कैंप में किया गया। जिसमे मुख्यातिथि प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा सुमित्रा चौहान , कार्यक्रम HB 13 प्रदेश संयोजिका अंजलि मिश्रा व करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया के सुपुत्र चांद भाटिया , प्रदेश कोषाध्यक्ष बेला भाटिया व प्रदेश सचिव लाजवंती पांचाल उपस्थित रही
कैम्प मे हड्डी विशेषज्ञ, बाल विशेषज्ञ, प्रसूति विशेषज्ञ के डा0 के द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धित महिलाओ, बच्चों व बुजुर्गों की जांच करवाई गई। मधुमेय, रक्तचाप के साथ साथ महिलाओ की हीमोग्लोबिन की जांच करवाई गई। प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने HB 13 सबका हमारा कार्यक्रम की सफलतापूर्ण आयोजन की बधाई देते हुऐ कहा कि महिलाएं हमेशा परिवार की चिन्ता में खुद के स्वास्थ्य के लिए ला परवाह हो जाती है जबकि एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ समाज की नींव होती है। इस अवसर पर जिला महामन्त्री रेणु धीमान व जिला महामंत्री उर्वशी गोयल, उपाध्यक्ष शशि मधोक उपाध्यक्ष नीरजा सिंगला उपाध्यक्ष दीपा रानी, जिला मीडिया प्रभारी अनु भाटिया, जिला आई टी सैल शारदा खर्ब, जिला सचिव सीमा धमीजा, जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संगीता अरोड़ा, अलका शर्मा, शीला शर्मा, मीना राणा, खुशबू खेडा सहित महिला मोर्चा की बहनें उपस्थित रही कार्यक्रम में 135 महिलाओं का हिमोग्लोबिन व अन्य टेस्ट किये गए ।

Comments