औद्योगिक नगरी से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सैकड़ो वाहन होंगे शामिल उपायुक्त: डॉ. विरेंदर कुमार दहिया
-कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों की लगाई जिम्मेदारियां
BOL PANIPAT , 9 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने 14 अप्रैल को हिसार में आयोजित किया जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश भर के उपायुक्तों के साथ मंगलवार को वर्चुअल बैठक की व कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कुछ जिम्मेदारियां सौंपी।
उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी वो उनका शिद्दत पूर्वक उनका निर्वहन करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में सेल्फ ग्रुप की महिलाएं भी शिरकत करेंगी। जिले से 211 बसें व 125 निजी व्हीकल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ डॉक्टर किरण सिंह, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, आरटीओ नीरज जिंदल, जीएम रोडवेज विक्रम कंबोज आदि मौजूद रहे।
Comments