सन्त डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी के आश्रम में पधारने की खुशी में साध संगत ने दिए जलाकर व भजनों वे नाच गाकर खुशियां मनाई
BOL PANIPAT : डेरा सच्चा सौदा के गुरु गद्दीनशीन सन्त डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी के बरनावा, बागपत(उत्तर प्रदेश) आश्रम में पधारने की खुशी में हुडा कॉलोनी, पानीपत की साध संगत ने दिए जलाकर व भजनों वे नाच गाकर खुशियां मनाई, उनका कहना था कि हम अपने सतगुर की एक झलक पाने के लिए बरसों तड़पे हैं व बरनावा पधारने पर वे लाइव आये व दर्शनों से निहाल किया , उन्होंने कहा कि वे बहुत खुश हैं दर्शन करके व बहुत जल्द व बरनावा जाकर रूबरू दर्शन करने वाले हैं। हुडा कोलोनी की साध संगत ने रंगोली बनाकर, दिए जलाकर व वेलकम केक काटकर खुशियां मनाई। इस कार्यक्रम में बच्चे, बूढ़े व जवान सभी ने भाग लिया। ज्ञात रहे डेरा सच्चा सौदा की साध संगत समाज सेवा के अनेक कार्य करती रहती है।
चाहे वह किसी की जान बचाने के पिये खूनदान करना हो या मरणोपरांत शरीर व आंखे दान हो, चाहे जरूरतमंदों को राशन देना हो,पर्यावरण की सम्भाल के लिए पेड़ पौधे लगाने में तो ये संस्था गिनिस बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुकी है, पक्षियों के लिए दाना- पानी आई व्यवस्था भी सभी साध संगत अपनी अपनी छतों पर करती हैं।ये सब प्रेरणा डेरा सच्चा सौदा के गुरु उन्हें समय समय पर देते रहते हैं।
Comments